• होम
  • दुनिया
  • Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर भड़का उत्तर कोरिया, अमेरिका को दी ये धमकी

Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर भड़का उत्तर कोरिया, अमेरिका को दी ये धमकी

Nancy Pelosi Taiwan Visit: नई दिल्ली। ताइवान के मुद्दे को लेकर इस वक्त चीन और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन भड़का हुआ है। चीनी विदेश मंत्रालय ने स्पीकर पेलोसी के दौरे पर कड़ा एतराज जताया था। इसे लेकर चीन ने […]

Nancy Pelosi-Kim Jong Un
inkhbar News
  • August 6, 2022 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Nancy Pelosi Taiwan Visit:

नई दिल्ली। ताइवान के मुद्दे को लेकर इस वक्त चीन और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन भड़का हुआ है। चीनी विदेश मंत्रालय ने स्पीकर पेलोसी के दौरे पर कड़ा एतराज जताया था। इसे लेकर चीन ने अमेरिका पर सैन्य कार्रवाई करने तक की धमकी दी थी। नैंसी पेलोसी को लेकर अब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ऊन ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। किम ने कहा है कि नैंसी पेलोसी और अमेरिका को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

टकराव का माहौल पैदा हुआ

नैंसी पेलोसी के दौरे पर उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी स्पीकर के ताइवान दौरे से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता खतरे में पड़ गई है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि पेलोसी की दक्षिण कोरिया की यात्रा ने उत्तर कोरिया के साथ टकराव का माहौल पैदा कर दिया है।

अमेरिका की विनाशकारी रणनीति

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से आगे कहा गया कि नैंसी पेलोसी ने अपनी यात्रा के दौरान दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के साथ नार्थ कोरिया से खतरे से निपटने के लिए मजबूत और ठोस कदम उठाए जाने को लेकर बात की। इन सब के पीछे अमेरिका की विनाशकारी रणनीति है। अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप को टकराव में धकेल कर तनावपूर्ण स्थिति बनाने की कोशिश कर रहा है।

यात्रा की भारी कीमत चुकानी होगी

उत्तर कोरिया ने पेलोसी को अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए विध्वंसक बताते हुए उनकी अप्रैल में यूक्रेन यात्रा की भी कड़ी आलोचना की। उत्तर कोरिया ने स्पीकर पेलोसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जहां भी गई, अमेरिका को उनके द्वारा पैदा की गई परेशानी के लिए भारी कीमत चुकानी होगी।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण