नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर द्वारा किया गया एक ट्वीट (अब एक्स) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. बता दें, उनके इस अकाउंट के हैक होने की अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की मृत्यु हो गई है. जाहिर है कि ये खबर पूरी तरह से फेक है. इतना ही नहीं इस पोस्ट के जरिए ट्विटर पर कई तरह के और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किये हैं जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को गाली भी दी जा रही है. इतना ही नहीं इस अकाउंट के द्वारा ट्विटर (अब एक्स) के मौजूदा मालिक एलन मस्क के खिलाफ भी कई ट्वीट किए गए हैं.
बता दें, जिस किसी ने भी ये अकाउंट हैक किया है उसने लिखा, ‘मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं रहें. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.’ इतना ही नहीं इस अकाउंट से ये भी पोस्ट किया गया कि नॉर्थ कोरिया को धूमिल कर दिया जाएगा. इन सभी पोस्ट को देखते हुए ये आशंका जताई जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का अकाउंट हैक हो चुका है. चिंता की बात ये है कि इस अकाउंट की मदद से हैकर लगातार वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति को गालियां दे रहा है और ट्विटर के मालिक एलन मस्क को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है.
Logan Paul के लिए भी हैकर ने कई आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इन सबके पीछे कौन है. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखने वाली बात ये है कि इन ट्वीट्स को लेकर कोई जांच बैठाई जाएगी या नहीं. दूसरी ओर अब तक इस अकाउंट के हैक होने की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…