जनता अब शरिया या शहादत चुनेगी। वायरल हो रहा वीडियो किसी शॉप का है, जिसमें हिन्दू विरोधी बातें लिखी हुई है।
नई दिल्ली। 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के बाद से वहां पर हिंदू आबादी निशाने पर है। कट्टरपंथी मुस्लिम घरों में घुसकर महिलाओं की इज्जत लूट रहे हैं। हिन्दुओं को मारा जा रहा है। मंदिर निशाने पर हैं। वहां रह रहे हिन्दू बाहर निकलने पर पहनावा तक बदल ले रहे हैं। उनका कहना है कि बांग्लादेश में उनकी स्थिति पाकिस्तान से भी ज्यादा ख़राब है। बांग्लादेश से कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें हिन्दुओं के साथ अत्याचार चरम पर है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि हिन्दुओं को मरने दो। बांग्लादेश की जनता अब शरिया या शहादत चुनेगी। वायरल हो रहा वीडियो किसी शॉप का है, जिसमें हिन्दू विरोधी बातें लिखी हुई है। वीडियो चिटगांव के मोती टॉवर के चौकबाजार का बताया जा रहा। इधर इंडियन मीडिया से बात करते हुए कई बांग्लादेशी हिन्दुओं का कहना है कि उन्हें मंदिरों में छुपकर रहना पड़ रहा है। किसी भी वक़्त जाहिल लोग उनपर हमला कर सकते हैं। अब इनका एक ही मकसद है कि किसी तरह हिन्दुओं का सफाया कर दे।
Minority Hindu hatred in the open. Place Chowkbazar Moti Tower, Chittagong.#FreeChinmoyKrishnaDas #SaveBangladeshiHindus#AllEyesOnBangladeshiHindus pic.twitter.com/sLOo31Z7Sn
— Avro Neel Hindu🕉️🇧🇩 (@avroneel80) December 4, 2024
बता दें कि चिन्मय स्वामी की गिरफ़्तारी के बाद से हिन्दुओं की स्थिति और खराब हुई है। सरकार से लेकर सेना और आम लोगों तक हिन्दुओं पर जगह अटैक कर रहे। हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास को इस सप्ताह राजद्रोह के आरोप में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ साथ 18 अन्य लोगों के खिलाफ 30 अक्टूबर को चटगांव के कोतवाली पुलिस थाने में FIR किया गया था। चिन्मय दास पर आरोप है कि उन्होंने न्यू मार्केट इलाके में हिंदू समुदाय की एक रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया था।
नहीं बचेगा संभल का एक भी दंगाई! एक्शन में आए योगी ने अफसरों को दिया आर्डर- छोड़ना मत