नई दिल्ली। हमास के आतंकियों ने क्रूरता दिखाते हुए एक 9 महीने और एक 4 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी है। दोनों बच्चे हमास के बंधक थे। इतना ही नहीं अपनी क्रूरता छिपाने के लिए उन्होंने ये बहाना बनाया कि ये बच्चे हवाई हमले में मारे गए हैं।
इजराली डिफेंस फोर्स यानी IDF ने शनिवार को दावा किया कि केफिर बिबास जो 9 महीने का था और एरियल बिबास 4 साल का था, उसे मार दिया गया है। दोनों भाई थे। हमास ने दोनों की हत्या को छुपाने की कोशिश की। हमास ने 7 अक्टूबर को यार्डेन बिबास, उनकी पत्नी शिरी और दोनों बेटों का अपहरण कर लिया था। 20 फरवरी को मां शिरी और दोनों बच्चे के शव इजरायल को सौंपे गए।
यार्डेन बिबास जो कि दोनों बच्चों के पिता थे वो 1 फरवरी को हमास के चंगुल से आजाद हुए थे। हमास ने नवंबर 2023 में यह दावा किया था कि इजराइली बमबारी में मां और दोनों बेटों की मौत हो चुकी है। हालांकि इजरायल ने उनके दावे को नकार दिया था और कहा कि हमास ने ही बिबास परिवार को बंधक बनाकर रखा है।
20 फरवरी को हमास ने इजराइल को 4 बंधकों के शव लौटाए थे। जिन 4 लोगों के शव सौंपे गए उसमें शिरी और उनके 2 बच्चे एरियल और केफिर भी शामिल थे। बता दें कि इजराइल 19 बंधक के बदले 1100 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर चुका है। 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में युद्धविराम है। इस दौरान इजरायल 1 बंधकों के बदले में 33 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
‘मैं अंदर धंसी हुई टूटी सीट पर बैठा’ Air India पर भड़के शिवारज सिंह चौहान, X पर सुनाई खरी-खरी