• होम
  • दुनिया
  • मस्क की बेटी का सनसनीखेज खुलासा, कहा- ‘नहीं पता मेरे कितने भाई-बहन हैं’

मस्क की बेटी का सनसनीखेज खुलासा, कहा- ‘नहीं पता मेरे कितने भाई-बहन हैं’

एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी विवियन जेना विल्सन ने हाल ही में अपने पारिवारिक रिश्तों और मस्क के बढ़ते परिवार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. टीन वोग (Teen Vogue) को दिए एक इंटरव्यू में 20 साल की विवियन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके कितने भाई-बहन हैं.

एलन मस्क की बेटी
  • March 22, 2025 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Elon Musk Daughter: दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावशाली उद्योगपति एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी विवियन जेना विल्सन ने हाल ही में अपने पारिवारिक रिश्तों और मस्क के बढ़ते परिवार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. टीन वोग (Teen Vogue) को दिए एक इंटरव्यू में 20 साल की विवियन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके कितने भाई-बहन हैं और पिछले पांच सालों से अपने पिता से उनकी कोई बात नहीं हुई है. यह बयान तब आया जब मस्क का परिवार एक बार फिर विवादों में घिरा हुआ है. खासकर लेखिका एशले सेंट क्लेयर के दावे के बाद कि उन्होंने 2024 में मस्क के बच्चे को जन्म दिया.

‘मुझे नहीं पता मेरे कितने भाई-बहन हैं’

विवियन ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि मस्क के लगातार बढ़ते परिवार के बारे में उन्हें भी उतना ही पता है जितना दुनिया को यानी सोशल मीडिया और खबरों के जरिए. उन्होंने कहा ‘मैं सच में नहीं जानती कि मेरे कितने भाई-बहन हैं. मुझे अपने परिवार की जानकारी न्यूज या रेडिट से मिलती है.’ मस्क के 14 बच्चों की बात कही जाती है जिनमें से एक (नेवादा) की मृत्यु हो चुकी है. ये बच्चे चार अलग-अलग महिलाओं जस्टिन विल्सन (5 जीवित), ग्राइम्स (3), शिवोन जिलिस (4), और एशले सेंट क्लेयर (1) से हैं. लेकिन विवियन का कहना है कि वह इस ‘फैमिली ट्री’ से खुद को जोड़ना नहीं चाहतीं.

पिता से दूरियां और तल्ख रिश्ते

विवियन जो मस्क और उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन की सबसे बड़ी संतान हैं. विवियन का जन्म 2004 में हुआ था. जन्म के समय उन्हें लड़का माना गया और नाम जेवियर मस्क रखा गया था. हालांकि 2022 में विवियन ने अपनी ट्रांसजेंडर पहचान का ऐलान किया और कानूनी तौर पर अपना नाम व जेंडर बदल लिया. वह अब टोक्यो में रहती हैं और कहती हैं कि वह आर्थिक रूप से मस्क पर निर्भर नहीं हैं. विवियन ने कहा ‘मैंने पिछले पांच सालों में उनसे (मस्क) बात नहीं की. मैं उन्हें अपने दिमाग में जगह नहीं देती.’

उन्होंने यह भी बताया कि मस्क के साथ उनका रिश्ता हमेशा से ठंडा रहा है. पहले के इंटरव्यूज में उन्होंने मस्क को ‘निरंकुश और क्रूर’ बताया था. खासकर उनकी क्वीयर और फेमिनिन पहचान को लेकर. मस्क ने विवियन के ट्रांसिशन को ‘वोक माइंड वायरस’ कहकर खारिज किया था और दावा किया था कि उनकी ‘बेटा मर गया’ है. इसके जवाब में विवियन ने कहा कि मस्क उनके बचपन में कभी मौजूद नहीं थे.

‘मुझे उनसे डर क्यों लगे? क्योंकि वो अमीर हैं’

विवियन ने अपने पिता के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म X को छोड़ दिया है और अब थ्रेड्स व ब्लूस्की पर सक्रिय हैं. वह मस्क की हरकतों की आलोचना करती रहती हैं. उन्होंने कहा ‘मैं न्यूज में उनके बारे में कुछ देखती हूँ और सोचती हूँ कि यह बकवास है. मुझे इसके खिलाफ बोलना चाहिए और मैंने ऐसा कई बार किया.’ मस्क के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में प्रभावशाली भूमिका और उनकी ताकत के बावजूद विवियन ने कहा ‘मुझे उनसे डर क्यों लगे? क्योंकि वो अमीर हैं? मैं इसकी परवाह नहीं करती.’

यह भी पढे़ं- आदित्य ठाकरे और 2 बड़े सितारों ने किया था गैंगरेप, वकील ने दिशा सालियान को लेकर किया बड़ा खुलासा!