Elon Musk Challenged Putin : मस्क की पुतिन को चुनौती, 'दो-दो हाथ हो जाए, जीतने वाले का होगा यूक्रेन'

Elon Musk Challenged Putin

नई दिल्ली, Elon Musk Challenged Putin  दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची में आने वाले एलन मस्क ने अब एक ट्वीट के जरिये पुतिन को चुनौती दी है. उन्होंने कहा की उनके साथ दो-दो हाथ कर पुतिन यूक्रेन को ले सकते हैं.

सिंगल मुकाबले के लिए दाव पर यूक्रेन

रूस के यूक्रेन पर किये गए हमले के बाद लगातार एलन मस्क यूक्रेन की मदद कर रहे हैं इसी बीच वह पुतिन पर जमकर हमले भी कर रहे हैं. एक और हमला उनकी चुनौती के रूप में सामने आ गया है. जहां उन्होंने पुतिन को चैलेंज करते हुए एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं यहां व्लादिमीर पुतिन को सिंगल कॉम्बैट (युद्ध) के लिए चुनौती देता हूं. दांव यूक्रेन होगा.”

Вы согласны на этот бой? @KremlinRussia_E

— Elon Musk (@elonmusk) March 14, 2022

यूक्रेन की साइबर ताकत को एलन का सपोर्ट

आपको बता दें की ये पहली बार है की जब एलन मस्क ने पुतिन को सामने से युद्ध के लिए ललकारा हो. इससे पहले वह अपना योगदान केवल यूक्रेन को सहायता पहुंचा कर ही कर रहे थे. उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच के इस युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सैटेलाइट स्टारलिंक को इस्तेमाल करने की इज़ाज़त दे दी है. जिस कारण यूक्रेन के पास एक ताकतवर नेटवर्क है जो उसे रूस के साइबर हमलों से बचाएगा. साथ ही देश दुनिया के संपर्क में भी रह सकेगा.

सोशल मीडिया से ललकारा

शुरुआत से ही एलन मस्क खुलकर यूक्रेन का समर्थन करते आ रहे हैं. अब उन्होंने अपने भावों को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है. अपनी लाइफस्टाइल और ट्विटर के माध्यम से अब टेस्ला के सीईओ पुतिन को ललकारते नज़र आ रहे हैं. खबर थी की एलन मस्क ने पिछले दिनों युद्धग्रस्त देश की मदद के लिए टेस्ला पॉवरवॉल्स भी भेजे थे.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Tags

"Elon MuskelonElon Musk Interviewelon musk message to putinelon musk newselon musk putinelon musk putin interviewelon musk putin tweetelon musk russiaelon musk russia rocket
विज्ञापन