Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप की सरकार में मंत्री बनते ही मस्क करेंगे ये कमाल… अमेरिका बचाएगा 168 लाख करोड़ रुपये!

ट्रंप की सरकार में मंत्री बनते ही मस्क करेंगे ये कमाल… अमेरिका बचाएगा 168 लाख करोड़ रुपये!

नई दिल्ली: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव जीतते ही अपनी टीम के गठन में जुट गए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को भी बड़ी जिम्मेदारी है. ट्रंप ने मस्क और रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) विभाग चलाने की जिम्मेदारी दी है. क्या है DoGE […]

Advertisement
Elon Musk and Donald Trump
  • November 13, 2024 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव जीतते ही अपनी टीम के गठन में जुट गए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को भी बड़ी जिम्मेदारी है. ट्रंप ने मस्क और रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) विभाग चलाने की जिम्मेदारी दी है.

क्या है DoGE

बता दें कि DoGE अमेरिकी सरकार का एक नया विभाग है. इस विभाग का काम सरकार को बाहर से सलाह देना होगा. ट्रंप ने मस्क और विवेक को इस विभाग की जिम्मेदारी देते हुए लिखा, मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि ये दोनों अद्भुत अमेरिकी लोग मेरे प्रशासन के लिए नौकरशाही को समाप्त करने, फिजूलखर्ची में भारी कटौती करने, गैरजरूरी नियमों को समाप्त करने के लिए काम करेंगे. ये सभी काम हमारे सेव अमेरिका एजेंडे के लिए काफी जरूरी हैं.

मस्क ने ये कहा

DoGE विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद टेस्ला चीफ एलन मस्क ने कहा कि इसके जरिए सरकारी खर्च में कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर यानी 168 लाख करोड़ रुपये की कटौती करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क का यह विभाग डिफेंस बजट या फिर सोशल सिक्योरिटी जैसे प्रोग्रामों में कटौती कर सकता है.

यह भी पढ़ें-

ट्रंप के आते ही सऊदी ने ईरान से मिलाया हाथ, बोला- उसे खरोंच भी आई तो इजराइल को…

Advertisement