नई दिल्ली: दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को मात दी है. अभी तक के चुनावी नतीजों में जहां ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. वहीं कमला को सिर्फ 224 इलेक्टोरल वोट मिले. इस तरह 4 साल बाद डोनाल्ड ट्रंप की फिर से व्हाइट हाउस में वापसी हो गई.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव-2024 में जहां हॉलीवुड के सभी एक्टर्स, बड़े खिलाड़ी और मीडिया का एक बड़ा हिस्सा डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन में था. वहीं ट्रंप अलग-थलग से दिखाई दे रहे थे. इस दौरान एक शख्स ऐसा था, जिसने इस चुनाव में खुलकर ट्रंप का समर्थन किया. इस शख्स का नाम एलन मस्क है.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने चुनाव में ना सिर्फ खुलकर ट्रंप का समर्थन किया. बल्कि ट्रंप को जिताने के हर संभव कोशिश भी की. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के पक्ष में खूब माहौल बनाया. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप का समर्थन करते हुए वोटर्स को 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8.40 करोड़ रुपए भी दिया. इसके बाद अब चुनाव परिणाम आने के बाद माना जा रहा है कि ट्रंप अपनी नई सरकार में मस्क को अहम मंत्रालय दे सकते हैं.
अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…