जब डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी पेंटिंग तो म्यूजियम ने कर दी ‘अमेरिका’ नाम के गोल्डन टॉयलेट की पेशकश

गोल्ड के शौकीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब व्हाइट हाउस में सजाने के लिए न्यूयार्क के गुगेनहाइम म्यूजियम से वेन गॉग की पेंटिंग मांगी लेकिन म्यूजियम ने न सिर्फ इससे इंकार कर दिया बल्कि इसके बदले उन्हें ‘अमेरिका’ नाम के गोल्डन टॉयलेट की पेशकश कर दी.

Advertisement
जब डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी पेंटिंग तो म्यूजियम ने कर दी ‘अमेरिका’ नाम के गोल्डन टॉयलेट की पेशकश

Aanchal Pandey

  • January 26, 2018 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क के गुगेनहाइम म्यूजियम से ट्रंप वेन गॉग की पेटिंग लेना चाहते थे लेकिन वाशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार म्यूजियम ने 18 कैरेट सोने से बने हुए एक टॉयलेट देने की पेशकश की है. अखबार की इस खबर को लेकर जहां व्हाइट हाउस से कोई बयान नहीं आया है वहीं म्यूजियम ने भी खबर के खंडन जैसी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई है.

अखबार के अनुसार ट्रंप ने म्यूजियम से कहा था कि उन्हें व्हाइट हाउस में लगाने के लिए के लिए वेन गॉग की पेंटिंग ‘लैंडस्केप विद स्नो’ चाहिए. लेकिन गुगेनहाइम म्यूजियम ने न सिर्फ ट्रंप की मांग पर ये पेंटिंग देने से इंकार कर दिया बल्कि इसके बदले में सोने का टॉयलेट देने की बात कही. इसपर म्यूजियम ने व्हाइट हाउस को मेल लिखकर कहा कि ये पेंटिंग हमारे थन्नहॉजर कलेक्शन का हिस्सा है इसलिए हम इसे उधार नहीं दे सकते. ऐसे में ये खास मौकों के अलावा ये पेंटिंग बाहर नहीं भेजी जाती है. वहीं गोल्डन टॉयलेट की पेशकश के साथ म्यूजियम ने बताया है कि इटली के कलाकार मॉरिट्जियो कैटेलान ने बनाया था. इस गोल्डन टॉयलेट पॉट का नाम अमरीका रखा गया है. इसे साल 2016 में गुगेनहाइम म्यूजियम में रखा गया था.

खबर है कि म्यूजियम में रखे इस गोल्डन टॉयलेट को अब तक एक लाख से ज्यादा अमीर लोगों यूज कर चुके हैं. बताया जाता है कि डोनाल्ड ट्रंप को भी गोल्ड का काफी शौक है.  कुछ समय पहले वे क्रिसमस मनाने फ्लोरिडा पहुंचे थे, तब वे गोल्डन कुर्सी पर बैठकर बच्चों से बातें करते दिखाई पड़े थे.

रणवीर सिंह ने नहीं तो किसने गिफ्ट की दीपिका पादुकोण को ये खूबसूरत साड़ी
अमेरिका ने कहा तालिबान के खात्मे को लेकर कड़े कदम उठाए पाकिस्तान, यूएन ने भी की काबुल हमले की कड़ी निंदा

 

 

Tags

Advertisement