Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Bangladesh: चुनाव से पहले बांग्लादेश में भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग, 5 लोगों की मौत

Bangladesh: चुनाव से पहले बांग्लादेश में भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग, 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले हिंसा भड़क गई है. यहां राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में एक ट्रेन में आग लगा दी गई है. जिससे कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. दमकल की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स […]

Advertisement
(बांग्लादेश में धू-धूकर जलती ट्रेन)
  • January 6, 2024 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले हिंसा भड़क गई है. यहां राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में एक ट्रेन में आग लगा दी गई है. जिससे कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. दमकल की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन ढाका रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी. इस बीच अचानक ट्रेन के चार डिब्बों में आग लग गई है. बता दें कि बांग्लादेश में 7 जनवरी को आम चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.

लोगों को डराना था मकसद?

आरोप लगाया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन पर यह हमला लोगों को डराने और मतदान रोकने के इरादे से किया गया है. मालूम हो कि विपक्षी दलों ने संसदीय चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री रहते हुए बांग्लादेश में कभी भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं.

विपक्ष ने किया है बहिष्कार

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बीएनपी पार्टी के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने आम चुनावों का बहिष्कार कर दिया है. विपक्ष ने मतदान कराने के लिए एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार बनाने की मांग की है. हालांकि, चुनाव आयोग ने इस मांग को यह कहकर ठुकरा दिया कि संविधान में इस तरह के कोई प्रावधान नहीं है. गौरतलब है कि 7 जनवरी को आम चुनाव के लिए होने वाले मतदान की निगरानी करने के लिए 100 से ज्यादा विदेशी पर्यवेक्षक इस वक्त बांग्लादेश पहुंचे हुए हैं. इन पर्यवेक्षकों में भारतीय चुनाव आयोग के भी तीन अधिकारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेश: आम चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष ने किया देशव्यापी हड़ताल का आह्वान

Advertisement