हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र में अपील की है कि उसका नाम आतंकियों की लिस्ट से हटा दिया जाए. जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज की ओर से संयुक्त राष्ट्र में अर्जी लगाई गई है.
नई दिल्ली. लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक और जमात-उद-दावा (JuD) के प्रमुख हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र में अर्जी दाखिल कर गुहार लगाई है कि उसका नाम आतंकवादियों की सूची से हटा दिया जाए. एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में सईद की याचिका को लाहौर स्थित लॉ फर्म के माध्यम से दायर किया गया जोकि मिर्जा और मिर्जा का प्रतिनिधित्व करती है. जब ये अर्जी दी गई उस दौरान Hafiz Saeed नजरबंद ही था.
हाफिज के लिए अर्जी दाखिल करने वाले नावेद रसूल मिर्जा पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो में वकील रह चुके हैं, इसके अलावा पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं. अर्जी दाखिल करने वाले नावेद रसूल मिर्जा के बेटे बैरिस्टर हैदर रसूल मिर्जा जोकि सईद के संयुक्त राष्ट्र में वकील हैं, ने भी इसकी पुष्टि की है. बैरिस्टर हैदर रसूल मिर्जा ने बताया कि मैं याचिका का ब्योरा नहीं दे सकता मुझे इस पर बात करने के लिए मेरे ग्राहक की अनुमति नहीं है.
जमात-उद-दावा के सरगना सईद को संयुक्त राष्ट्र ने नवंबर 2008 में हुए मुबंई हमलों के बाद UNSCT 1267 (यूएस सिक्यॉरिटी काउंसिल रेजॉलूशन) के तहत दिसंबर 2008 में आतंकी घोषित किया था. वहीं मई 2008 में अमेरिकी वित्त विभाग ने सईद को एक वैश्विक आतंकी घोषित किया था. शनिवार को अमेरिका ने पाकिस्तान से सईद को दोबारा नजरबंद करने की मांग की थी. अमेरिका ने सईद के सिर पर एक करोड़ रुपये डॉलर का इनाम रखा है. 10 महीने तक नजरबंद रखे जाने के बाद उसे गुरुवार की मध्यरात्रि को रिहा कर दिया गया.
बता दें कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड Hafiz Saeed को 10 दिसंबर, 2008 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा सूची में रखा गया था. हाफिज सईद 26 से 28 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड है. इस आतंकवादी हमले में 166 लोग मारे गए थे.
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई को लेकर पाक पर भड़का अमेरिका, कहा- दोबारा करो गिरफ्तार
https://youtu.be/uzazIVKfpFA
https://youtu.be/-rf6fCjeeIw