Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान: चुनाव लड़ने की तैयारी में आतंकी हाफिज सईद, नवाज शरीफ के संसदीय क्षेत्र में खोला MML का ऑफिस

पाकिस्तान: चुनाव लड़ने की तैयारी में आतंकी हाफिज सईद, नवाज शरीफ के संसदीय क्षेत्र में खोला MML का ऑफिस

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को अपनी सुरक्षा की भी चिंता सताने लगी है. अभी हाल ही में उसने अपनी सुरक्षा में लश्कर आतंकियों की स्पेशल टीम को लगाया है. हाफिज सईद की सुरक्षा के लिए लश्कर ने एक स्पेशल सिक्युरिटी टीम का गठन किया है.

Advertisement
हाफिज सईद
  • December 25, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लाहौर. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान की राजनीति में प्रत्यक्ष रुप से सक्रिय होने का पूरा मन बना चुका है. पाकिस्तान में 2018 में होने वाले चुनावों को देखते हुए हाफिज सईद ने जमात-उद-दावा की राजनीतिक इकाई मिल्ली मुस्लिम लीग MML का दफ्तर खोल लिया है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने हाफिज सईद की जमात-उद-दावा द्वारा समर्थित मिल्ली मुस्लिम लीग का चुनाव आयोग से पंजीकरण का विरोध किया था. इसके बावजूद हाफिज सईद ने लाहौर में MML का दफ्तर खोल लिया है. हाफिज ने यह दफ्तर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निर्वाचन क्षेत्र में खोला है.

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, हाफिज ने यह दफ्तर निर्वाचन क्षेत्र NA-120 में खोला है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ साल 1985 में राजनीति में आने के बाद से इसी क्षेत्र से चुनाव जीतते आए हैं. हाफिज ने रविवार को इस क्षेत्र के सभी इलाकों का दौरा भी किया. दफ्तर के उद्घाटन के बाद हाफिज सईद ने इस क्षेत्र के लोगों की समस्या भी सुनीं.

बता दें कि इसी साल सितंबर में NA-120 सीट पर उपचुनाव हुए थे, इसमें MML ने भी उम्मीदवार उतारा था, चुनाव में MML को चौथा स्थान मिला था. हालांकि MML अभी तक पाकिस्तान निर्वाचन आयोग में पंजीकृत नहीं है. आंतरिक मंत्रालय ने MML के राजनतिक दल के रुप में मान्यता दिए जाने का विरोध किया है. मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से इसे राजनीतिक दल की मान्यता नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि इससे राजनीति में हिंसा और चरमपंथ को बढ़ावा मिल सकता है. MML प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा की उपशाखा है. इन संगठनों पर 2001 में भारतीय संसद और 2008 में मुंबई में आतंकी हमले करने का आरोप है.

आखिर क्यों कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस देने से मना कर रहा है पाकिस्तान? क्या कहती है वियाना संधि?

परवेज मुशर्रफ ने लश्कर आतंकियों को बताया देशभक्त, बोले- LeT और JuD से गठबंधन को तैयार

 

Tags

Advertisement