नई दिल्ली। यूके स्थित कंपनी बूट्स के लिए लगभग 65,865 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) का आस्क प्राइस रखा गया है। यह डील दुनिया की सबसे बड़ी बिजनेस डील में से एक होने जा रही है। यही वजह है कि मुकेश अंबानी जैसे कई दिग्गज उद्योगपति इस सौदे को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते। लेकिन, इसके लिए मुकेश अंबानी के दो भाई बाधक बन रहे हैं।
दरअसल, यूके की ड्रग रिटेल चेन बूट्स (बूट्स ड्रगस्टोर एक्विजिशन) के अधिग्रहण के लिए अंतिम बोली लगाने की तारीख अगले हफ्ते है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने खुदरा कारोबार को बढ़ाने के लिए इस सौदे से चूकना नहीं चाहती है। इसके लिए उन्होंने एक साथ अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट की बोली लगाई, लेकिन मुकेश अंबानी के लिए दो ब्रिटिश अरबपति इस्सा भाई बाधक बन रहे हैं. इस्सा ब्रोस भी इस डील को अपने हाथ से फिसलने नहीं देना चाहता। यही वजह है कि इस्सा ब्रदर्स ने इसके लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई है। इस्सा ब्रोस ब्रिटिश-गुजराती मुस्लिम भाई हैं, जो भरूच, भारत से जुड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि बूट्स की पैरेंट कंपनी Walgreens ने इस डील के लिए 8.5 अरब डॉलर (करीब 65,865 करोड़ रुपए) का आस्क प्राइस तय किया है, जो एक बड़ी बिजनेस डील है। ऐसे में भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी इस सौदे को हाथ से जाने देने की गलती नहीं करना चाहते हैं. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी।
ईशा ब्रदर्स ने इस डील के लिए पहले दौर की बोली में सबसे ऊंची बोली लगाई है। मोहसिन ईशा और जुबेर ईशा वर्तमान में यूरो गैरेज नामक एक कंपनी चलाते हैं, जो यूरोप की सबसे बड़ी पेट्रोल पंप कंपनियों में से एक है। दोनों भाई बूट्स खरीदकर एक बड़ा बिजनेस खड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…