नई दिल्ली। दुनिया के दस सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर होकर 11वें स्थान पर आ गए हैं। इसके साथ ही भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी भी चौथे स्थान से फिसलकर पांचवे स्थान पर आ गए हैं।
बता दें कि इससे पहले ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में भारत के मुकेश अंबानी दसवें स्थान पर थे। फिलहाल वो टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से खिसककर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिकी बाजारों में आए उछाल से अरबपतियों की सूची में बदलाव देखने को मिला है।
अमेरिकी बाजारों में गुरूवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। जिसके बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति में और इजाफा हो गया। उनकी संपत्ति में कल 4.36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अब उनकी कुल संपत्ति 248 अरब डॉलर हो गई है। वहीं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस बर्नार्ड आर्नाल्ट को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बेजोस की संपत्ति में एक दिन में 1.36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और अब उनकी कुल संपत्ति 146 अरब डॉलर हो गई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और गौतम अडानी दोनों की संपत्ति लगभग बराबर ही थी। लेकिन कल बिल गेट्स की संपत्ति में 2.58 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और गौतम अडानी की संपत्ति में 1.46 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। जिसकी वजह से गौतम अडानी बिल गेट्स से पिछड़ गए।
एलन मस्क
जेफ बेजोस
बर्नार्ड अर्नाल्ट
बिल गेट्स
गौतम अडानी
लैरी पेज
वॉरेन बफेट
सर्गी ब्रिन
स्टीव बालमर
लैरी एडिशन
वहीं भारते के मुकेश अंबानी अब 11वें स्थान पर आ गए हैं।
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…