सऊदी अरब का का पहला सिनेमाघर बुधवार को खोल दिया गया. इसमें पहली फिल्म ब्लैक पैंथर दिखाई गई. हालांकि, यह शो केवल निमंत्रण पर बुलाए गए खास मेहमानों के लिए रखा गया था. आम लोगों के लिए टिकट की बिक्री गुरुवार से होगी और वे शुक्रवार से फिल्में देख सकेंगे. ब्लैक पैंथर, सऊदी अरब,
दुबई. सऊदी अरब में सिनेमा से रोक हटने के बाद बुधवार को पहली फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ दिखाई गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉलीवुड की इस फिल्म का पहला शो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, विदेशी प्रतिनिधियों और कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए आरक्षित था. लेकिन शुक्रवार से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 18 अप्रैल को सऊदी अरब में साढ़े तीन दशक बाद यानि 35 साल से सिनेमाघरों पर लगे बैन से आजादी मिली और सावर्जनिक थिएटर में हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर दिखाई गई.
सऊदी अरब में सिनेमाघरों को संचालित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली अमेरिकी ऑपरेटर कंपनी एएमसी है. जिसने सिनेमाघर खोलने के लिए लाइसेंस देना शुरू कर दिया है. सऊदी अरब में सिनेमा पर पिछले कई दशकों से लगे बैन को पिछले साल दिसंबर के महीने हटा दिया गया था. शाही डिक्री के अनुसार घोषणा की गई थी कि देश में अब सिनेमा घर खोले जाएंगे. इसे सऊदी के एक नए युग के रूप में देखा जा रहा है.
बता दें कि सऊदी अरब में 1970 के दशक में कुछ सिनेमाघरों थे लेकिन बाद में सभी पर प्रतिबंध लगा दिया गया और यह 2017 में यह फैसला बदल दिया गया. यह फैसला देश में विज़न 2030 के तहत लिया गया, जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों को तेल पर कम निर्भर रखना और अन्य रोजगार के क्षेत्रों में धकेलना है. मनोरंजन क्षेत्र को विज़न 2030 में अहम हिस्सा माना गया है.
रेप, रेप होता है इस पर राजनीति ना करें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी