मां अब कभी बांग्लादेश नहीं जाएंगी… शेख हसीना के अपमान पर भावुक हुआ बेटा

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसक छात्र आंदोलन के बीच भारत आईं पूर्व पीएम शेख हसीना अब कभी वापस अपने देश नहीं जाएंगी. उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी मां ने परिवार की अपील पर अपनी सुरक्षा के खातिर देश को छोड़ा है. उन्होंने कहा कि वे (शेख हसीना) अब कभी राजनीति में वापसी नहीं करेंगे.

हालात देख बहुत निराश हैं हसीना

शेख हसीना के बेटे जॉय ने कहा कि उनकी मां इस बात से बहुत निराश हैं कि जिस बांग्लादेश को उन्होंने कड़ी मेहनत से बदलने की कोशिश की वहां आज ये हाल है. सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि उनकी मां ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने देश को अब तक की सबसे अच्छी सरकार दी है.

पोते-पोतियों के साथ वक्त बिताएंगी

जॉय ने आगे कहा कि अब उनकी मां शेख हसीना अपने पोते-पोतियों के साथ समय बिताएंगी. वे अब राजनीति में वापसी नहीं करेंगी. बता दें कि हसीना के बेटे सजीब अमेरिका में रहते हैं. वे पूर्व प्रधानमंत्री के आधिकारिक सलाहकार भी रह चुके हैं. मालूम हो कि सोमवार-5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़ने से पहले हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें-

शेख हसीना की सियासी दुश्मन खालिदा जिया जेल से रिहा, बनेंगी बांग्लादेश की नई PM?

Tags

bangladeshBangladesh ViolenceCoup in Bangladeshinkhabarsheikh hasinaइनखबरबांग्लादेशबांग्लादेश में तख्तापलटबांग्लादेश हिंसाशेख हसीना
विज्ञापन