Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 2 बच्चों की मां पर सुंदर दिखने का भूत सवार, एक दिन में करवाई 6 कॉस्मेटिक सर्जरी फिर हुआ ऐसा हाल…

2 बच्चों की मां पर सुंदर दिखने का भूत सवार, एक दिन में करवाई 6 कॉस्मेटिक सर्जरी फिर हुआ ऐसा हाल…

नई दिल्ली: हर महिला की तरह सुंदर दिखने की चाहत में एक चीनी महिला ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया कि उसकी जान चली गई। बता दें दक्षिणी चीन के गुआंग्शी प्रांत की रहने वाली इस महिला ने एक ही दिन में 6 कॉस्मेटिक सर्जरी करवा ली। जानकारी के अनुसार, दो बच्चों की मां अपनी खूबसूरती […]

Advertisement
Cosmetic Surgery By Chinese Woman, China News
  • November 12, 2024 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: हर महिला की तरह सुंदर दिखने की चाहत में एक चीनी महिला ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया कि उसकी जान चली गई। बता दें दक्षिणी चीन के गुआंग्शी प्रांत की रहने वाली इस महिला ने एक ही दिन में 6 कॉस्मेटिक सर्जरी करवा ली। जानकारी के अनुसार, दो बच्चों की मां अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक ब्यूटी क्लीनिक पहुंची, जहां उसने कई कॉस्मेटिक प्रोसीजर कराए।

महिला ने लगवाए इतने इंजेक्शन

महिला ने पहले डबल आईलिड सर्जरी करवाई, फिर अपनी नाक की शेप बदलवाई। इसके बाद वह यहीं नहीं रुकी, बल्कि अपनी जांघों को पतला करने के लिए लाइपोसक्शन सर्जरी भी करवाई, जिसमें जांघों से फैट हटाया जाता है। इन सबके बाद उसने अपने चेहरे और ब्रेस्ट पर फैट इंजेक्शन के प्रोसीजर भी करवाए। एक के बाद एक सर्जरी से महिला का शरीर कई घंटों तक गंभीर दबाव झेलता रहा।

Plastic Surgery

सर्जरी बनी मौत का कारण

सर्जरी के बाद महिला को दो दिन बाद डिस्चार्ज होना था, लेकिन इससे पहले ही उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे अचानक बेहोशी की हालत में दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ऑटोप्सी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत अंगों के फेल होने के कारण हुई। वहीं इसके पीछे का मुख्य कारण लाइपोसक्शन सर्जरी रही, साथ ही कई सर्जरी के चलते शरीर पर अत्यधिक दबाव भी इसका कारण रहा।

क्लीनिक को देना होगा मुआवजा

महिला की मौत के बाद परिवार ने ब्यूटी क्लीनिक पर मुकदमा दायर किया और मुआवजे की मांग की गई है। कोर्ट ने क्लीनिक को गैर-कानूनी तरीके से सर्जरी करने का दोषी मानते हुए परिवार को 10 लाख युआन यानी करीब 1.25 करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। हालांकि क्लीनिक ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, जिससे मुआवजे की राशि घटाकर 5 लाख 90 हजार युआन यानी करीब 70 लाख रुपये कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: मुसलमानों ने ही नकारा देश के PM को, खड़ा कर दिया ऐसी जगह, जिसके बाद हो सकती है थू-थू!

Advertisement