नई दिल्ली: मिस्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां अपने पांच साल के बेटे को बड़े आकार के चाकू से हत्या करने के बाद बेटे के सिर के हिस्से को पकाकर खा गई. इतना ही नहीं उसने अपने बेटे के शव को छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए. शव के छोटे टुकड़ों को जब दफनाने जा रही थी तो उससे पहले ही पकड़ी गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के रहने वाली 29 वर्षीय हना मोहम्मद हसन ने ये अपराध इसलिए किया क्योंकि वो अपने पूर्व पति और उसके परिवार को बच्चे से किसी भी तरह की मुलाकात करने से रोकना चाहती थी. यह बात जानने के बाद पता चला है कि आरोपी महिला हना मोहम्मद हसन को किसी तरह की मानसिक बीमारी नहीं है. हसन ने सोच-समझकर 5 वर्षीय अपने बेटे यूसुफ की जान ली है।
बताया जा रहा है कि हना ने अपने बेटे यूसुफ के सिर पर बड़े आकार के चाकू से 3 वार करके हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए. हालांकि शव को दफनाने से पहले आरोपी महिला हना मोहम्मद हसन को अरेस्ट कर लिया गया. बता दें कि घर के बाथरूम में बच्चे के शव के टुकड़े करने से पहले उसके सिर को पकाकर खा गई.
इस संबंध में हना के पूर्व पति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बेटे को देखने के लिए आया तो पुलिस ने देखने नहीं दिया क्योंकि वहां भयानक नजारा था. पूर्व पति ने बताया कि हना 4 साल से अलग रह रहे थी क्योंकि उसके पिता की तरफ से उसे एक घर मिला था. हना चाहती थी कि पूरे परिवार के साथ वहीं आकर रहे और मना किया तो हना ने पूरी तरह से रिश्ता खत्म दिया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…