Moscow: रूसी सुरक्षा सलाहकार से मिले NSA अजीत डोभाल, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Ajit Doval Russia Visit:

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस वक्त रूस दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने बुधवार को रूस की राजधानी मास्को में अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों ने द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों जैसे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है।

रूसी दूतावास ने जारी किया बयान

इस मुलाकात को लेकर रूसी दूतावास की ओर से जारी किए एक बयान में बताया गया है कि दोनों सुरक्षा सलाहकारों ने सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ सामयिक समस्याओं पर भी चर्चा की गई है। भारत में रूसी दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि राजधानी मास्को में 17 अगस्त को रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बातचीत की है।

दोनों के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा

रूसी दूतावास की ओर से बयान में आगे बताया गया है कि दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक मुद्दों के साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर सामयिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई है। इसके साथ ही बताया गया है कि दोनों सुरक्षा सलाहकारों ने अपने देशों की सुरक्षा परिषदों के बीच बातचीत जारी रखने पर भी सहमत हुए हैं।

युद्ध के बीच डोभाल की रूस यात्रा

गौरतलब है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब रूस और यूक्रेन के बीच पिछले छह महीनों से अधिक वक्त से युद्ध चल रहा है। इस संघर्ष के बीच भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा सहित कई विषयों पर रूस के साथ लगातार बातचीत कर रहा है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

Ajit DovalAjit Doval discusses With Nikolai PetrushevAjit Doval In MoscowAjit Doval In RussiaAjit Doval Russia VisitIndiaMoscowNational Security AdvisorNikolai Patrushev National Security Advisor In RussiaNSARussiaअजीत डोभाल ने निकोलाई पेत्रुशेव के साथ चर्चा कीमास्को में अजीत डोभालरूस में अजीत डोभालरूस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
विज्ञापन