55 से ज्यादा लोगों की मौत, 700MM बारिश, लाखों लोग बेघर… चक्रवाती तूफान हेलेन ने यहां बरपाया कहर

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान हेलेन अमेरिका में भारी तबाही मचा रहा है. देश के 15 राज्यों में 225 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने काफी नुकसान पहुंचाया है. पिछले 3 दिनों में तूफान हेलेन के कारण 700 मिमी बारिश हुई है. 55 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. करीब […]

Advertisement
55 से ज्यादा लोगों की मौत, 700MM बारिश, लाखों लोग बेघर… चक्रवाती तूफान हेलेन ने यहां बरपाया कहर

Aprajita Anand

  • September 29, 2024 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान हेलेन अमेरिका में भारी तबाही मचा रहा है. देश के 15 राज्यों में 225 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने काफी नुकसान पहुंचाया है. पिछले 3 दिनों में तूफान हेलेन के कारण 700 मिमी बारिश हुई है. 55 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. करीब 25 लाख लोग बेघर हो गए हैं और कई शहर बारिश के पानी और अंधेरे में डूब गए हैं.

मेक्सिको में मचा रहा तबाही

चक्रवाती तूफान जॉन मेक्सिको में तबाही मचा रहा है. तूफान हेलेन फ्लोरिडा, कैरोलिना, जॉर्जिया, वर्जीनिया, टेनेसी, केंटकी, ओहियो, इंडियाना में तबाही मचा रहा है. मेक्सिको में तूफ़ान जॉन से 22 लोगों की मौत हो गई है. तूफ़ान ने 55 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली है. लोग आश्रय शिविरों में रहने को मजबूर हैं. जो बाइडेन सरकार ने लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा-

US के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश के नाम ट्वीट कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने देशवासियों को चक्रवात हेलेन और जॉन से खुद को बचाने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है. तूफान से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता मुहैया करायी जा रही है. सरकार का उद्देश्य जनहानि को रोकना है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली संस्थाएं सरकार को पल-पल की जानकारी दे रही हैं. राष्ट्रपति ने ये भी बताया कि उनकी विशेष टीम प्रदेश और क्षेत्रीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. फ्लोरिडा, जॉर्जिया, अलबामा, साउथ कैरोलिना, नॉर्थ कैरोलिना और टेनेसी में हुई तबाही को कवर करने की कोशिश की जाएगी. इससे उन लोगों को उबरने में मदद मिलेगी जिनका तूफान के कारण नुकसान हुआ है.

तूफान हेलेन के कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूफान हेलेन के कारण फ्लोरिडा, जॉर्जिया, साउथ कैरोलिना, टेनेसी, नॉर्थ कैरोलिना में 30 इंच (700 मिमी) बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी उत्तरी कैरोलिना में माउंट मिशेल स्टेट पार्क के पास 2 फीट बारिश हुई. उत्तरी कैरोलिना में तीन स्थानों पर 20 इंच या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई. स्प्रूस पाइन में 23 इंच), फोस्को में 21 इंच और बून में 20 इंच बारिश दर्ज की गई. एशविले में 13.15 इंच बारिश हुई. तल्लुलाह में 14 इंच बारिश दर्ज की गई. तूफान हेलेन के कारण पेरी, फ्लोरिडा के पास भूस्खलन हुआ। बिग बेंड में 16 इंच बारिश दर्ज की गई.

Also read…

कार दुर्घटना में क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर गंभीर रूप से घायल, कई जगह आई चोटें

 

Advertisement