Advertisement

Conflict: हमास-इजराइल युद्ध के बीच बड़ा खुलासा, हमास को उत्तर कोरिया ने दिया हथियार

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच युद्ध में 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक केवल गाजा पट्टी में अभी तक 3,500 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस बीच एक ऐसी वीडियो सामने आ रही है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास […]

Advertisement
Conflict: हमास-इजराइल युद्ध के बीच बड़ा खुलासा, हमास को उत्तर कोरिया ने दिया हथियार
  • October 19, 2023 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच युद्ध में 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक केवल गाजा पट्टी में अभी तक 3,500 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इस बीच एक ऐसी वीडियो सामने आ रही है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास द्वारा इजराइल पर 7 अक्तूबर को हुए हमले में उत्तर कोरिया के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. इजराइल द्वारा जब्त किए गए हथियारों और एक वीडियो से पता चलता है कि उत्तर कोरिया इनकार करने के बाद भी हमास को हथियार बेचता है.

F-7 रॉकेट का हुआ इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो का विश्लेषण उत्तर कोरिया के हथियारों के विशेषज्ञ द्वारा किया गया. युद्ध के दौरान जब्त किए गए हथियार में दिखता है कि हमास ने F-7 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है. बता दें कि एफ-7 रॉकेट कंधे पर रख कर चलाया जाने वाला हथियार है. जिसे आमतौर पर लड़ाकू बख्तरबंद गाड़ियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है. ये सबूत ऐसे हैं जो हथियारों के अवैध व्यापार की उस दुनिया पर रोशनी डालते हैं. जिसका इस्तेमाल प्रतिबंधों से जूझ रहा उत्तर कोरिया कर रहा है.

कहां किया गया है एफ-7 का इस्तेमाल?

हथियारों के विशेषज्ञ ने कहा कि एफ-7 का इस्तेमाल इराक, सीरिया, गाजा पट्टी और लेबनान की लड़ाइयों में किया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया लंबे समय से हमास के आतंकवादी समूह का समर्थन करता रहा है. क्योंकि संघर्ष के दौरान उत्तर कोरियाई हथियार पहले भी मिल चुके हैं.

पिछले सप्ताह भी दागे गए थे मोर्टार

इजराइल की मिलिट्री साइट पर सीमा पर लेबनान की तरफ से पिछले सप्ताह भी कई मोर्टार दागे गए. इसकी जानकारी इजराइल डिफेंस फोर्स ने दी है. आइडीएफ ने अपने बयान में कहा है कि लेबनान कीतरफ से फिर एक बार मोर्टार से हमला किया गया है जिसमे 3 इजराइली नागरिकों को चोट आई है. इसमें से 1 की हालत गंभीर है. उन्होंने आगे कहा कि इजराइल की सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

Shafiqur Rahman Barq: 95 साल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की सेहत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Advertisement