September 29, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • मूडीज की ये रिपोर्ट नेतन्याहू को रुला देगी, 'दुश्मनों' को साफ करना इजरायल को पड़ रहा मंहगा
मूडीज की ये रिपोर्ट नेतन्याहू को रुला देगी, 'दुश्मनों' को साफ करना इजरायल को पड़ रहा मंहगा

मूडीज की ये रिपोर्ट नेतन्याहू को रुला देगी, 'दुश्मनों' को साफ करना इजरायल को पड़ रहा मंहगा

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 29, 2024, 1:24 pm IST

नई दिल्लीः इजरायल ने शनिवार (27 सितंबर) को लेबनान में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह को हवाई हमले में मार दिया। हसन नसरूल्लाह समेत हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडर मारे गए। लेकिन अपने दुश्मनों का खात्मा करना इजरायल को भारी पड़ सकता है। दरअसल, अमेरिका रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इस साल दूसरी बार इजरायल की रेटिंग घटा दी है। इसके लिए उन्होंने लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह के साथ लड़ाई और युद्ध को समाप्त करने के लिए इजरायल की रणनीति की कमी का हवाला दिया है।

अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक पड़ेगा असर 

प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने इजराइल का स्कोर A2 से घटाकर Baa1 कर दिया है। इसके बाद अब इजराइल की अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। इजराइल को भविष्य में लोन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कम क्रेडिट रेटिंग की वजह से इजराइल सरकार को लोन लेने के लिए ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा। यह ऐसे समय में हुआ है जब उसे चल रहे युद्ध की लागत को पूरा करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत है। इसके अलावा निवेशकों को देश में निवेश करने में ज्यादा जोखिम नजर आ रहा है।

मूडीज ने कही ये बात

प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि इजराइल में इस समय सुरक्षा जोखिम बढ़ रहा है। ऐसे में हमें तेज और मजबूत आर्थिक सुधार की उम्मीद नहीं है, जिसके कारण अर्थव्यवस्था भी धीमी गति से बढ़ेगी, जिससे सार्वजनिक ऋण अनुपात के स्थिर होने की संभावना हमारे पहले के अनुमान से भी कम हो जाएगी।

आपको बता दें 7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक युद्ध की लागत बढ़कर 67.6 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। इस दौरान हमास के आतंकियों ने इजरायल के दक्षिणी समुदायों पर हमला किया। इस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए। जबकि आतंकियों ने 251 लोगों को बंदी बना लिया।

ये भी पढ़ेः-हिजबुल्लाह के आंसुओं पर हस रहे सुन्नी मुसलमान, नसरूल्लाह की मौत पर सीरिया में जश्न का माहौल

हिजबुल्लाह का नया चीफ होगा हाशेम सफीद्दीन, नेतन्याहू से लेगा भाई नसरुल्लाह की मौत का बदला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन