Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Mohammed Bin Salman India Visit: पाकिस्तान के बाद आज भारत आएंगे सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, बढ़ते आतंकवाद पर करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत

Mohammed Bin Salman India Visit: पाकिस्तान के बाद आज भारत आएंगे सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, बढ़ते आतंकवाद पर करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत

Mohammed Bin Salman India Visit: सोमवार को पाकिस्तान दौरा करने के बाद साउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक उच्च स्तर की बैठक करेंगे. इस बैठक में पाकिस्तान की ओर से बढ़ रहे आतंकवाद पर चर्चा की जाएगी. पाकिस्तान के दौरे पर गए सउदी प्रिंस ने उनके साथ 20 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement
PM Narendra Modi Saudi Crown Prince Mohammed Bin Salman
  • February 19, 2019 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साउदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार से भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बता दें कि भारत आने से एक दिन पहले मोहम्मद बिन सलमान सोमवार को पाकिस्तान के दौरे पर थे. उन्होंने पाकिस्तान के साथ 20 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. अब भारत के दौरे पर आने के बाद मोहम्मद बिन सलमान इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में सीमा पार आतंकवाद और रक्षा संबंधों में वृद्धि पर चर्चा होगी.

सोमवार को सउदी अरब के विदेश मंत्री एडेल अल-जुबिर ने कहा था कि सउदी प्रिंस के इस दौरे से सउदी अरब की राजधानी रियाद को उम्मीद है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच के चनाव को कम किया जा सके. हाल ही में कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है जिसके कारण सउदी प्रिंस की यात्रा में भी एक दिन की देरी हो गई. बता दें कि सउदी प्रिंस की भारत यात्रा से कई उम्मीद की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं जिनमें निवेश, हाउसिंग, टूरिज्म और इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग शामिल हैं.

साथ ही कहा गया है कि सउदी अरब कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के बयान को स्वीकार नहीं कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस के सामने भारत, पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे को उठा सकता है. बता दें कि पुलवामा हमलों के बाद सउदी अरब ने भी आतंकवाद और हमलों की कड़ी निंदा की थी. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आतंकवाद के खिलाफ अहम चर्चा हो सकती है. भारत के बाद सउदी प्रिंस चीन दौरे पर जाएंगे.

India Emergency Helpline Number: अमेरिका की तरह भारत के 16 राज्यों में इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर शुरू, मुसीबत के वक्त डायल करें 112

Donald Trump Sued: अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर दीवार बनाने के लिए इमरजेंसी घोषित करने पर यूएस के 16 राज्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ठोका मुकदमा

Tags

Advertisement