बांग्लादेश में चुनाव का मुद्दा फिर से गरमा गया है। मोहम्मद यूनुस ने ऐलान किया की चुनाव दिसंबर तक हो सकता है लेकिन सर्वे में कुछ ऐसी बात सामने आई की आप भी सोचने को मजबूर हो जाऍंगे।
नई दिल्ली: बांग्लादेश में चुनाव कब होंगे, इसका खुलासा देश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने किया है। 8 अगस्त 2024 से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के तौर पर काम कर रहे मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी को यह खुशखबरी दी है। इस खुशखबरी के साथ भरोसा दिलाया कि उनकी अंतरिम सरकार इस साल दिसंबर तक आम चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के शीर्ष नेता ने दी है। अब सवाल यह है कि यूनुस का चुनाव कराने की मंशा है या बरगला रहे हैं ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में दिसंबर तक चुनाव कराने का ऐलान किया है .. चुनाव कराने की मंशा है या बरगला रहे हैं ?
चुनाव कराएंगे 25.00%
चुनाव कराने की मंशा नहीं 28.00%
टाइम पास कर रहे हैं 41.00%
कह नहीं सकते 06 .00%
2 क्या ख़ालिदा ज़िया और शेख हसीना के बढ़ते दबाव की वजह से यूनुस चुनाव करने का दिखावा कर रहे हैं ?
हाँ 77.00%
नहीं 21.00%
कह नहीं सकते 02.00%
3 अवामी लीग और बीएनपी कई मुद्दों पर साथ दिख रही हैं.. क्या यूनुस के ख़िलाफ़ हसीना-ख़ालिदा ज़िया साथ आएंगी ?
साथ आएंगी 44.00%
साथ नहीं आएंगी 42.00%
कह नहीं सकते 14.00%
4 क्या यूनुस और कट्टरपंथी जमातियों के रहते बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव हो पाएगा ?
हां 30.00%
नहीं 61.00%
कह नहीं सकते 09.00%
यह भी पढ़ें :-