यूनुस ने सोमवार 16 दिसंबर को कहा कि बांग्लादेश में आम चुनाव अगले साल के अंत में या 2026 की शुरुआत में होंगे। मोहम्मद यूनुस ने यह ऐलान ऐसे समय किया है जब बांग्लादेश में आम चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से लगातार दबाव बढ़ रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या शेख हसीना बांग्लादेश की सत्ता में वापसी कर पाएंगी ?
नई दिल्ली : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बनी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश में चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। यूनुस ने सोमवार 16 दिसंबर को कहा कि बांग्लादेश में आम चुनाव अगले साल के अंत में या 2026 की शुरुआत में होंगे। मोहम्मद यूनुस ने यह ऐलान ऐसे समय किया है जब बांग्लादेश में आम चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से लगातार दबाव बढ़ रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या शेख हसीना बांग्लादेश की सत्ता में वापसी कर पाएंगी ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी है.
1 मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में 2025 के अंत तक चुनाव करने की बात कही है.. देरी की वजह ?
यूनुस को हार का डर 32.00 %
शेख हसीना का प्रभाव कम करना 19.00 %
चीन पाक के इशारे पर चल रहे 46.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
2 बांग्लादेश की आजादी में भारत के एहसान को क्यों नजरअंदाज कर रहा बांग्लादेश ?
एहसान फरामोश है बांग्लादेश 41.00 %
चीन पाक के जाल में फंसा 14.00 %
कट्टरपंथी ताकतें हावी 41.00 %
कह नहीं सकते 04.00 %
3 म्यांमार से पिटने वाला बांग्लादेश क्या भारत के सामने टिक पाएगा ?
हां 14.00 %
नहीं 85.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
4 क्या चीन पाकिस्तान की यारी बांग्लादेश को बर्बाद कर देगी ?
हां 87.00 %
नहीं 12.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
5 क्या शेख हसीना बांग्लादेश की सत्ता में वापसी कर पाएंगी ?
हां 48.00 %
नहीं 43.00 %
कह नहीं सकते 09 .00 %
यह भी पढ़ें :-
250 साल पुराने मंदिर को खुलवाने की मांग, सच को छिपाने की हो रही थी साजिश, सर्वे में उठा पर्दा