September 17, 2024
  • होम
  • मोहम्मद यूनुस ने मोदी को दी खुली चेतावनी, कहा- हसीना को नहीं सौंपा तो रिश्ते ख़राब होंगे

मोहम्मद यूनुस ने मोदी को दी खुली चेतावनी, कहा- हसीना को नहीं सौंपा तो रिश्ते ख़राब होंगे

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 6, 2024, 8:35 am IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश में 5 अगस्त को हुए तख्तापलट के बाद से पूर्व पीएम शेख हसीना भारत में रह रही हैं। तख्ता पलट के बाद उन्हें अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ना पड़ा था। इसी बीच बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने हसीना को लेकर सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से जल्द शेख हसीना के प्रत्यर्पण की बात की जाएगी। शेख हसीना वहां जाने के बाद से अपना मुंह नहीं बंद रख रही। हमारा भारत के साथ भी रिश्ते पर असर पड़ सकता है।

अपना नैरेटिव बदले भारत

बता दें कि यूनुस ने एक इंटरव्यू में कहा कि बांग्लादेश भारत के साथ मजबूत संबंधों को तरजीह देता है। भारत को अपने उस नैरेटिव को पीछे छोड़ना होगा, जिसमें वो आवामी लीग को छोड़कर बांग्लादेश की अन्य पार्टियों को इस्लामिक पार्टी के रूप में देखता है। भारत को यह लगता है कि शेख हसीना के बिना बांग्लादेश अफगानिस्तान बन जायेगा।

मुंह बंद रखें हसीना

मोहम्मद यूनुस ने कहा कि शेख हसीना भारत में बैठी-बैठी राजनीतिक बयानबाजी करने में लगी हुई हैं। यह सही नहीं है। दोनों मुल्कों के बीच सौहार्द बना रहे इसके लिए हसीना को अपने मुंह पर ताला लगाकर रखना पड़ेगा। हम भारत सरकार से उनके प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध करेंगे। अगर भारत शेख हसीना को प्रत्यर्पण तक रखना चाहता है तो इसके लिए यही होगा कि वो अपना मुँह बंद करके रखे। राजनीतिक टिप्पणी करने से बचे।

 

महानायक बनेंगे मोदी! रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाकर पुतिन और जेलेंस्की को फिर एक करेंगे

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन