मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली: शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बन गए हैं. यूनुस को गुरुवार की रात 8 बजकर 50 मिनट पर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शपथ दिलाई. यूनुस के साथ 13 अन्य लोगों ने भी शपथ ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब 400 लोग शामिल हुए हैं.

यूनुस खान ने क्या कहा?

यूनुस खान ने शेख हसीना के इस्तीफे को देश के लिए नई आजादी बताया है. उन्होंने कहा कि जब तक हसीना प्रधानमंत्री थीं, तब तक हमारा देश गुलाम था. वे एक तानाशाह की तरह सभी चीजों को अपने कंट्रोल में रखती थीं. उनके इस्तीफे के बाद अब देश के लोग आजाद महसूस कर रहे हैं. यूनुस ने कहा कि देश में हो रही हिंसा और तोड़फोड़ लोगों का गुस्सा भर है और कुछ नहीं.

अभी भारत में हैं हसीना

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना प्रधानमंत्री पद छोड़ 5 अगस्त को भारत आ गईं. फिलहाल वह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर स्थित एक सेफ हाउस में हैं.बताया जा रहा है कि भारत सरकार अभी शेख हसीना को दिल्ली से किसी दूसरे देश नहीं भेजेगी. बताया जा रहा है कि हसीना को तब तक दूसरे देश नहीं भेजा जाएगा, जब तक कि वह किसी सुरक्षित जगह पर जाने के लिए अपना मन नहीं बना लेती हैं. इस दौरान हसीना भारत की ही शरण में रहेंगी.

यह भी पढ़ें-

तुम्हारी वजह से सब…बांग्लादेश छोड़ने से पहले हसीना ने इस अधिकारी को खूब डांटा था

Tags

bangladeshinkhabarInterim Government in BangladeshMohammad Yunussheikh hasinaइनखबरबांग्लादेशबांग्लादेश में अंतरिम सरकारमोहम्मद यूनुसशेख हसीना
विज्ञापन