विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की। उन्होंने तौहीद हुसैन के सामने अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया।
नई दिल्ली। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश पहुंच गए हैं। वहां जाकर उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की। उन्होंने तौहीद हुसैन के सामने अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया। मिस्री का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब हिन्दुओं पर हमले को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच में तनाव बढ़ी हुई है।
तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि हमने हालिया घटनाओं पर बात की है। बांग्लादेश के सामने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं को रखा है। हिन्दुओं के सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर जिस तरह से हमले हो रहे हैं, उसपर भी चर्चा की है। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद किसी भारतीय विदेश सचिव का यह पहला बांग्लादेश दौरा है।
बांग्लादेश के विदेश मामलों के एडवाइजर मोहम्मद तौहीद हुसैन ने भारतीय विदेश सचिव से मुलाकात पर कहा कि 5 अगस्त के बाद से दोनों देशों के रिश्ते में बदलाव आया है। दोनों पक्षों को अपने संबंध आगे बढ़ाने के लिए बदली हुई वास्तविकता को स्वीकार करना पड़ेगा। बता दें कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा था कि मोहम्मद यूनुस को हिन्दुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।