Modi vs Imran In UNGA, PM Modi Aur Imran Khan Ka UNGA Me Bhashan: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम यूनजीए सभा में संबोधन करने वाले हैं. पीएम मोदी के साथ साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. वैश्विक स्तर पर बेइज्जती के बाद इमरान खान फिर कश्मीर मुद्दे उठाने की पूरी कोशिश करने वाले हैं. वहीं पीएम मोदी आतंकवाद पर अपनी बात रख कर पड़ोसी देश पाकिस्तान की पोल खोलेंगे.
नई दिल्ली. Modi vs Imran In UNGA: न्यूयॉर्क में आज शाम होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) अधिवेशन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान महासभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सातवें नंबर तो वहीं इमरान खान दसवें नंबर पर यूएनजीए में स्पीच देंगे. विशेषज्ञों की मानें तो पीएम मोदी जहां एक तरफ आतंकवाद पर पाकिस्तान की बोलती कर देंगे, तो वहीं इमरान खान हर जगह से मुंह की खाने के बाद भी कश्मीर का राग अलाप सकते हैं.
पीएम मोदी दूसरी बार यूएनजीए को संबोधित करने जा रहे हैं. इससे पहले 2014 के लोकसभा कार्यकाल में पीएम मोदी ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था. पीएम मोदी 74वें यूएनजीए में संबोधन में क्या बोलेंगे इस पर पाकिस्तान, अमेरिका समेत कई देशों की नजरें टिकी हुई हैं. भारत ने संकेत दिए हैं कि महासभा में वह कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को तवज्जो ना देकर आतंकवाद और विश्व शांति पर फोकस करने वाला है. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पास कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने का यह आखिरी मौका है.
कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पूरी दुनिया के सामने झूठ फैलाने में लगा पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है. समूचे विश्व में कश्मीर और पीओके पर भारत की कूटनीति को हर किसी ने सराहा है, वहीं इससे इतर पाकिस्तान असहाय स्थिति में है. परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान को अभी तक अंतरराष्ट्रीय मंच पर किसी भी देश का साथ नहीं मिल पाया है. अभी हाल ही में अमेरिका को ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी के साथ शिरकत की. इस कार्यक्रम में मोदी ने दुनिया के सामने कश्मीर, आतंकवाद समेत अन्य मुद्दों पर जिस तरह अपनी बात रखी, उसे हर किसी ने भारत का लोहा माना और सम्मान दिया.
जम्मू कश्मीर और पीओके को लेकर पीएम मोदी पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. पीएम मोदी कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं है. पीएम मोदी ने पिछले महीने हुई जी- 7 शिखर सम्मेलन में भी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान कहा था था कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय प्रकृति के हैं और हम किसी तीसरे देश को परेशान नहीं करना चाहते हैं. हम इन मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा कर सकते हैं और उनका हल कर सकते हैं.
यूएनजीए में कब शुरू होगा पीएम मोदी का भाषण
भारतीय समय अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में आज शाम 6.30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. कार्यक्रम शुरू होने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद यानी कि करीब 8 बजे पीएम मोदी 7वें नंबर पर सभा को संबोधित कर सकते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण पीएम मोदी के भाषण खत्म होने के करीब आधा घंटे बाद होगा. इमरान खान 10वें नंबर पर यूएनजीए में स्पीच देंगे.