नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस पहुंचे हुए हैं। वो मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे जहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों नेता गर्मजोशी से एक दूसरे के गले मिले। पिछले 4 महीने में यह दोनों नेताओं की दूसरी […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस पहुंचे हुए हैं। वो मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर रूस पहुंचे जहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों नेता गर्मजोशी से एक दूसरे के गले मिले। पिछले 4 महीने में यह दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात है।
पहली बार हुई मुलाकात
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कजान में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बातचीत की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बात हुई। आपको बता दें कि ईरान के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से यह पेजेशकियन और मोदी के बीच पहली मुलाकात है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम सीमा पर है। साथ ही में ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई भारत में मुस्लिमों की स्थिति को लेकर मोदी सरकार को घेर चुके हैं।
जिनपिंग से मिलेंगे मोदी
BRICS समिट के इतर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कल मुलाकात करेंगे। दो साल के बाद यह बातचीत संभव होगी। इससे पहले विदेश मंत्री ने कल बताया कि भारत और चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर सहमति बन गई है। मोदी और जिनपिंग में आखिरी बातचीत 2022 में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G20 समिट के दौरान हुई थी।