नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करत हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को बॉस बताया है. सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित इवेंट में अल्बनीज ने कहा कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर किसी […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करत हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को बॉस बताया है. सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित इवेंट में अल्बनीज ने कहा कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर किसी को ब्रूस स्प्रिंगस्टीन देखा था और उसे भी वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. प्रधानमंत्री मोदी सच में बॉस हैं.
#WATCH | "The last time I saw someone on this stage was Bruce Springsteen and he did not get the welcome that Prime Minister Modi has got. Prime Minister Modi is the boss," says Australian Prime Minister Anthony Albanese at the community event in Sydney pic.twitter.com/3nwrmjvDaR
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पीएम अल्बनीज ने आगे कहा कि मैं मार्च महीने में भारत की यात्रा पर था. यह अविस्मरणीय क्षणों से भरी एक यात्रा थी, चाहे वो गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी के लिए पुष्पांजलि अर्पित करना. मैं जहां भी गया, मैंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच एक गहरा संबंध महसूस किया. यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें.
#WATCH | "When I was in India in March, it was a trip full of unforgettable moments, celebrating Holi in Gujarat, laying a wreath for Mahatma Gandhi in Delhi… Everywhere I went, I felt a deep connection between the people of Australia and India. If you want to understand India,… pic.twitter.com/8Wn5a5tgcc
— ANI (@ANI) May 23, 2023