Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • मोदी बॉस हैं… ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज ने भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ में बांधे पुल

मोदी बॉस हैं… ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज ने भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ में बांधे पुल

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करत हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को बॉस बताया है. सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित इवेंट में अल्बनीज ने कहा कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर किसी […]

Advertisement
(ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ प्रधानमंत्री मोदी)
  • May 23, 2023 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करत हुए ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एंथनी अल्बनीज ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को बॉस बताया है. सिडनी के क्यूडोस बैंक एरिना में आयोजित इवेंट में अल्बनीज ने कहा कि आखिरी बार मैंने इस मंच पर किसी को ब्रूस स्प्रिंगस्टीन देखा था और उसे भी वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. प्रधानमंत्री मोदी सच में बॉस हैं.

मैंने भारत में गहरा संबंध महसूस किया

पीएम अल्बनीज ने आगे कहा कि मैं मार्च महीने में भारत की यात्रा पर था. यह अविस्मरणीय क्षणों से भरी एक यात्रा थी, चाहे वो गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी के लिए पुष्पांजलि अर्पित करना. मैं जहां भी गया, मैंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच एक गहरा संबंध महसूस किया. यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें.

Advertisement