October 22, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रूस में मोदी मचा रहे धमाल, चारों तरफ गूंजा हरे कृष्णा-हरे राम
रूस में मोदी मचा रहे धमाल, चारों तरफ गूंजा हरे कृष्णा-हरे राम

रूस में मोदी मचा रहे धमाल, चारों तरफ गूंजा हरे कृष्णा-हरे राम

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : October 22, 2024, 3:28 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने रूस पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का यह दो दिवसीय दौरा बेहद अहम होने वाला है। पिछले 4 महीने में यह पीएम का दूसरा रूस दौरा है। ब्रिक्स में शामिल होने कजान पीएम मोदी का खूब स्वागत-सत्कार किया गया। एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने उनका ख़ुशी-ख़ुशी स्वागत किया। इस दौरान कई विदेशी कृष्ण भजन गाते हुए दिखे।

जिनपिंग से मिलेंगे मोदी

बता दें कि BRICS समिट के इतर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुलाकात कर सकते हैं। दो साल के बाद यह बातचीत संभव होगी। इससे पहले विदेश मंत्री ने कल बताया कि भारत और चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर सहमति बन गई है। मोदी और जिनपिंग में आखिरी बातचीत 2022 में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G20 समिट के दौरान हुई थी।

2009 में हुआ था पहला समिट

साल 2009 में BRIC देशों की पहली समिट का आयोजन रूस में ही हुआ था। इसके बाद साल 2010 में साउथ अफ्रीका इसमें शामिल हुए। जिसके बाद इसका नाम BRICS हो गया। अब तक कुल 15 बार BRICS सम्मलेन का आयोजन किया जा चुका है। इस बार रूस के कजान में 16वीं समिट हो रही है। रूस अब तक तीन बार BRICS समिट का आयोजन कर चुका है।

 

 

भारत-चीन के बीच बॉर्डर डील से टेंशन में अमेरिका, मोदी-जिनपिंग ने मिलकर कर दिया बड़ा खेल

अमेरिका की बादशाहत खत्म करने के लिए मोदी-पुतिन-जिनपिंग ने बनाया खतरनाक प्लान, पश्चिमी देशों का काम तमाम!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन