Trump Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह ऐलान रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ के तहत किया गया है। ट्रंप ने टैरिफ लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे मित्र है लेकि वो हमारे साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि भारत बहुत सख्त देश है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अमेरिका पर 53 फीसदी तक टैरिफ लगाता है तो हमने इसका आधा 26 प्रतिशत लगाया है। हम उनसे लगभग आधा टैरिफ तो लेंगे ही। इस टैरिफ को पूरी तरह से रेसिप्रोकल नहीं कहा जा सकता है। मैं चाहता तो 100 फीसदी टैरिफ लगा सकता था लेकिन यह बहुत से देश के लिए कठिन हो जाता। मैं ऐसा नहीं करना चाहता था।
भारत के अलावा चीन पर 34%, यूरोपीय संघ पर 20%, दक्षिण कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया जाएगा। अमेरिका ने करीब 60 देशों पर अपने टैरिफ के मुकाबले आधा टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा दूसरे देशों से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 10% बेसलाइन (न्यूनतम) टैरिफ लगाया जाएगा। बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल को लागू होगा और बाकी टैरिफ 9 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद लागू हो जाएगा।
Trump Reciprocal Tariffs : ट्रंप ने भारत पर 26 फीसद टैरिफ ठोका, बोले अभी आधा ही वसूल रहे