नई दिल्ली। 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के बाद से वहां पर हिंदू आबादी निशाने पर है। कट्टरपंथी मुस्लिम घरों में घुसकर महिलाओं की इज्जत लूट रहे हैं। हिन्दुओं को मारा जा रहा है। मंदिर निशाने पर हैं। वहां रह रहे हिन्दू बाहर निकलने पर पहनावा तक बदल ले रहे हैं। इन सबके बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज बांग्लादेश की यात्रा पर जा रहे हैं।
शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद किसी भारतीय विदेश सचिव का यह पहला बांग्लादेश दौरा है। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा जब बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले बढ़ गए हैं। भारत कई बार हिन्दुओं की सुरक्षा का जिक्र कर चुका है। उम्मीद की जा रही है कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के विदेश सचिव हिन्दू समुदाय पर हमले के मुद्दे पर बात करेंगे और इसका कोई समाधान निकलेगा।
बांग्लादेश के विदेश मामलों के एडवाइजर मोहम्मद तौहीद हुसैन ने भारतीय विदेश सचिव से मुलाकात पर कहा कि 5 अगस्त के बाद से दोनों देशों के रिश्ते में बदलाव आया है। दोनों पक्षों को अपने संबंध आगे बढ़ाने के लिए बदली हुई वास्तविकता को स्वीकार करना पड़ेगा। बता दें कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा था कि मोहम्मद यूनुस को हिन्दुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…