नई दिल्ली: कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डल्ला को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक अर्शदीप हरदीप सिंह निज्जर का काफी करीबी रह चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शदीप को 27-28 अक्टूबर को हुए शूटआउट मामले में हिरासत में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप के हिरासत में लिए जाने के पीछे भारत सरकार का दबाव है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी भारत और कनाडा के बीच डिप्लोमैटिक बातचीत पूरी तरह से बंद है. इसके साथ ही दोनों देश अब एक दूसरे के साथ सूचनाएं भी साझा नहीं कर रहे हैं. मालूम हो कि कनाडा लंबे वक्त से आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ बताता रहा है.
बता दें कि खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े हुए अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्शदीप डल्ला को भारतीय गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया हुआ है. भारत में हत्या, जबरन वसूली और जघन्य अपराधों को अंजाम देने केे बाद अर्शदीप कनाडा में जा छिपा. पुलिस के मुताबिक वह पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है.
‘अगले चुनाव में ट्रूडो का खेल खत्म’, ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क ने बताया कनाडाई PM का भविष्य