लंदन/नई दिल्ली: पूरे विश्व में अपनी सुंदरता का लोहा मनवा चुकि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर आजकल काफी बिजी नजर आ रही हैं. दरअसल, मिस वर्ल्ड क्राउन जीतने के बाद से ही मानुषी अलग-अलग जगहों पर देखी जा रही हैं. हालांकि, जहां भी मानुषी जाती हैं अपनी सुंदरता और सादगी से सबको मन मोह लेती हैं. हाल ही में मानुषी को लंदन में हो रहे एक स्पेशल इवेंट में देखा गया. इवेंट में मिस वर्ल्ड मानुषी को भारतीय अंदाज में साड़ी पहने देखकर लोगों की नजर उन पर ही टिक गईं. मानुषी ने वहां मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन जूलिया मोर्ले के साथ शिरकत की.
इवेंट के दौरान मानुषी छिल्लर भारतीय अंदाज में सिलवर और पीच रंग की साड़ी पहने हुए थी. जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. जिसके साथ उनके मुस्कुराने के अंदाज पर इवेंट में आए सभी लोग उनके कायल हो गए. मानुषी छिल्लर का इस तरह का पहनावा उनकी सुंदरता और सादगी की पहचान है. जो विदेश में भी लोगों को उनके भारतीय होने की याद दिलाता है. दरअसल हमारी नई मिस वर्ल्ड जानती हैं कि कैसे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना है और मानुषी की यही खासियत उन्हें आज इस मुकाम तक ले आई है.
आपको बता दें कि हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. मानुषी छिल्लर पूरे 17 साल बाद भारत को मिस वर्ल्ड का ताज दिलाकर देश के लिए एक रोल मॉडल साबित हुई हैं. मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड बनने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मेडिकल स्टूडेंट, सीबीएसई टॉपर, कुचिपुड़ी डांसर, कवियित्री और खेलकूद में भी काफी आगे रही हैं. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी फैन हैं.
इन सवालों के बेहतरीन जवाब देकर भारत की 6 सुंदरियां बनीं मिस वर्ल्ड
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…