Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • जब साड़ी पहनकर लंदन के एक इवेंट में पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, देखें PHOTOS

जब साड़ी पहनकर लंदन के एक इवेंट में पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, देखें PHOTOS

लंदन के एक इवेंट में पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की आदाएं देखकर सबकी नजर उनपर टिक गईं. भारतीय अंदाज में साड़ी पहनकर मानुषी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • December 9, 2017 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदन/नई दिल्ली: पूरे विश्व में अपनी सुंदरता का लोहा मनवा चुकि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर आजकल काफी बिजी नजर आ रही हैं. दरअसल, मिस वर्ल्ड क्राउन जीतने के बाद से ही मानुषी अलग-अलग जगहों पर देखी जा रही हैं. हालांकि, जहां भी मानुषी जाती हैं अपनी सुंदरता और सादगी से सबको मन मोह लेती हैं. हाल ही में मानुषी को लंदन में हो रहे एक स्पेशल इवेंट में देखा गया. इवेंट में मिस वर्ल्ड मानुषी को भारतीय अंदाज में साड़ी पहने देखकर लोगों की नजर उन पर ही टिक गईं. मानुषी ने वहां मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन जूलिया मोर्ले के साथ शिरकत की.

इवेंट के दौरान मानुषी छिल्लर भारतीय अंदाज में सिलवर और पीच रंग की साड़ी पहने हुए थी. जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. जिसके साथ उनके मुस्कुराने के अंदाज पर इवेंट में आए सभी लोग उनके कायल हो गए. मानुषी छिल्लर का इस तरह का पहनावा उनकी सुंदरता और सादगी की पहचान है. जो विदेश में भी लोगों को उनके भारतीय होने की याद दिलाता है. दरअसल हमारी नई मिस वर्ल्ड जानती हैं कि कैसे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना है और मानुषी की यही खासियत उन्हें आज इस मुकाम तक ले आई है.

इवेंट के दौरान मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (IMAGE CREDIT- FACEBOOK)

भारतीय अंदाज में मानुषी छिल्लर
(IMAGE CREDIT- FACEBOOK)

खूबसूरत मानुषी छिल्लर (IMAGE CREDIT- FACEBOOK)

आपको बता दें कि हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. मानुषी छिल्लर पूरे 17 साल बाद भारत को मिस वर्ल्ड का ताज दिलाकर देश के लिए एक रोल मॉडल साबित हुई हैं. मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड बनने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मेडिकल स्टूडेंट, सीबीएसई टॉपर, कुचिपुड़ी डांसर, कवियित्री और खेलकूद में भी काफी आगे रही हैं. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी फैन हैं.

इन सवालों के बेहतरीन जवाब देकर भारत की 6 सुंदरियां बनीं मिस वर्ल्ड

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के सवाल का विराट कोहली ने इस अंदाज में दिया जवाबhttps://www.youtube.com/watch?v=nLGGiXD1-90&t=8s

https://www.youtube.com/watch?v=nLGGiXD1-90&t=8s

Tags

Advertisement