September 8, 2024
  • होम
  • Corona Cases In World : स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- दुनिया में कोरोना मामलों में उछाल, हर दिन आ रहे 15 लाख मामले

Corona Cases In World : स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- दुनिया में कोरोना मामलों में उछाल, हर दिन आ रहे 15 लाख मामले

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : March 3, 2022, 7:45 pm IST

Corona Cases In World 

नई दिल्ली, Corona Cases In World  भारत में गुरुवार को कोरोना के 6,561 नए मामले आये इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है. मंत्रालय ने चेताया है कि भारत में भले ही मामलों में कमी आ रही है पर पूरे विश्व में हर दिन मामलों में 15 लाख नए मामले आ रहे हैं.

प्रतिदिन दर्ज़ हुए 15 लाख से ज़्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग के द्वारा बताया है कि कैसे कुछ देशों में अब भी बड़े स्तर पर कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं. जो की एक चिंता का विषय है. दैनिक आधार पर देखें तो दुनिया में प्रतिदिन मामलों में उछाल है. विश्व के परिप्रेक्ष्य में देखें तो पिछले हफ्ते तक हर दिन कोरोना के 15 लाख से अधिक ताज़ा मामले सामने आये हैं. विश्व स्तर पर अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या, 6 करोड़ 18 लाख है. लव अग्रवाल ने कहा, “अब कई देशों में भी कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही कुछ देशों में, मामलों की गति में वृद्धि जारी है.”

भारत में कम हो रहा कोरोना

विश्व में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत के लिए खुशखबरी सुनाई है. भारत में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. भारत में साप्ताहिक आधार पर लगभग औसतन 11,000 कोविड के नए मामले दर्ज़ किये गए. जहां कुल वैश्विक मामलों में से भारत की हिस्सेदारी केवल 0.7% ही है. कोरोना के मामलों में ये भरी कमी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, “भारत में जनवरी महीने में हर दिन लगभग 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए ये मामले औसतन 96.4% के हिसाब से घटकर हफ्ते में 11,000 दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,45,160 हो चुकी है. इसी के साथ अब उपचाराधीन मरीज़ों की कुल संख्या 77,152 ही रह गयी है.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन