नित्यानंद के अलावा इन लोगों ने बनाए अपने छोटे-छोटे देश, है अपनी सेना भी

नई दिल्ली: इस समय भगोड़े नित्यानंद का देश कैलासा काफी चर्चा में है. इस काल्पनिक देश के UN जैसे बड़े अन्तरराष्ट्रीय मंच पर दिखने से खूब बवाल हो रहा है. दरअसल नित्यानन्द दुष्कर्म, धोखाधड़ी और अपहरण जैसे कई संगीन मामलों का आरोपी है जो साल 2019 में देश छोड़कर भाग गया था. उसी ने दक्षिण […]

Advertisement
नित्यानंद के अलावा इन लोगों ने बनाए अपने छोटे-छोटे देश, है अपनी सेना भी

Riya Kumari

  • March 2, 2023 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस समय भगोड़े नित्यानंद का देश कैलासा काफी चर्चा में है. इस काल्पनिक देश के UN जैसे बड़े अन्तरराष्ट्रीय मंच पर दिखने से खूब बवाल हो रहा है. दरअसल नित्यानन्द दुष्कर्म, धोखाधड़ी और अपहरण जैसे कई संगीन मामलों का आरोपी है जो साल 2019 में देश छोड़कर भाग गया था. उसी ने दक्षिण अमेरिका के ईक्वाडोर के पास अपनी जमीन खरीदकर उसे कैलासा देश की संज्ञा दी है. आइए जानते हैं दुनिया के वो कौन से देश हैं जो कैलासा जितने ही छोटे हैं.

 

Republic of Molossia

सबसे अनोखी कहानी रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया की है. इस देश की सीमा में कुल 34 जीव रहते हैं जिसमें से 30 इंसान और 4 कुत्ते हैं. इसकी सीमा कुल 2.28 एकड़ जमीन की है और यह अमेरिका में नेवादा के पास स्थित है. केविन बॉघ इस छोटे से देश का तानाशाह है जिसने खुद अपना देश बनाया है. इतना ही नहीं वह आधिकारिक प्रशासन को जो टैक्स देता है जिसे वह विदेशी मदद की संज्ञा देता है. डेयटेन वैली में स्थित इस माइक्रोनेशन की अलग करेंसी valora है. इसके अलावा इस देश के पास Bank of Molossia, चिप वाले सिक्के और प्रिंटेड नोट भी हैं. इस देश में कुत्तों को भी नागरिकता दी गई है.

 

Sealand

 

इंग्लैंड के तट से सटे नॉर्थ सी में सीलैंड भी एक माइक्रोनेशन है. यह देश विशालकाय पिलर्स पर बना हुआ है जो दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान एक एंटी-एयरक्राफ्ट प्लेटफार्म के रूप में तैयार हुए थे. इंटरनेशनल सी एरिया में स्थित होने की वजह से ब्रिटिश नेवी ने 1966 में इस जगह को खाली करवा दिया था. लेकिन बाद में एक पूर्व सैनिक और एक पाइरेट ने इस जगह पर फिर बसेरा डाल दिया. समुद्र तट से यह इलाका 12 किलोमीटर दूर स्थित है. आज यहां 27 लोग रहते हैं. यहां की आबादी 1970 के आसपास एक बार 70 तक पहुंच गई थी इस देश का आकार दो टेनिस कोर्ट के बराबर है.

कैलासा पर UN

नित्यानंद के कथित देश कैलासा के UN में दिखने से कई सवाल उठ रहे हैं जिनका अब संयुक्त राष्ट्र ने जवाब दिया है. बता दें, बीते दिनों भगोड़े नित्यानंद की प्रतिनिधि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में दिखाई दी. कैलासा की प्रतिनिशि विजयप्रिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल प्रोपेगेंडा के साथ यूएन के मंच पर पहुंची थी, जिसे अब करारा झटका लगा है. एक समाचार चैनल की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र तक पहुँचने के लिए भगोड़े नित्यानंद ने एनजीओ के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया था. UN ने बताया कि इस बैठक में नित्यानंद की प्रतिनिधि ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो कुछ भी कहा है उसपर बिल्क़ुल भी विचार नहीं किया जाएगा.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement