नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने डेमोक्रेट पार्टी से राष्ट्रपति पद की रेस में अपनी दावेदारी ठोकी है. माइकल ब्लूमबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त माने जाते हैं और अमेरिकी-भारत रिश्तों के हमेशा समर्थक रहे हैं. 77 साल के ब्लूमबर्ग हालिया कुछ सालों में भारत की यात्राएं कर चुके हैं.
माइकल ब्लूमबर्ग ने राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी ठोकते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घेरना भी शुरू कर दिया है. माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि वे राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप हराकर अमेरिका के पुनर्निर्माण के लिए लड़ रहे हैं. ब्लूमबर्ग ने कहा कि अमेरिका के लोग डोनाल्ड ट्रंप के लापरवाह और गलत कदमों को अगले चार साल नहीं झेल सकते हैं.
माइकल ब्लूमबर्ग ने आगे कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो हम शायद देश में हुए नुकसान की कभी भी भरपाई नहीं कर सकेंगे. माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि हमे हर हाल में यह चुनाव जीतना होगा और एक बार फिर अमेरिका को फिर बनाना होगा. ब्लूमबर्ग ने आगे कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनका करोबार, सरकार और मानव प्रेम इस चुनाव को जीतने और आगे बढ़ने का मौका देगा.
अमेरिका के ब्लूमबर्ग न्यूज वायर के मालिक और कारोबारी माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि वे अपने चुनाव प्रचार का खर्चा खुद उठाएंगे और किसी भी तरह का कॉरपोरेट चंदा नहीं लेंगे. एक दूसरे बयान में ब्लूमबर्ग ने कहा कि साल 2016 में जब डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी से अपनी दावेदारी की थी उसी समय उन्होंने ट्रंप के खतरनाक विचारों को रोकने के लिए उन्हें हराने की ठान ली थी.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…