Michael Bloomberg For US Presidential Elections: न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए डेमोक्रेट पार्टी से राष्ट्रपति पद की रेस में अपनी दावेदारी ठोकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त कहे जाने वाले ब्लूमबर्ग ब्लूमबर्ग न्यूज वायर चलाते हैं.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने डेमोक्रेट पार्टी से राष्ट्रपति पद की रेस में अपनी दावेदारी ठोकी है. माइकल ब्लूमबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त माने जाते हैं और अमेरिकी-भारत रिश्तों के हमेशा समर्थक रहे हैं. 77 साल के ब्लूमबर्ग हालिया कुछ सालों में भारत की यात्राएं कर चुके हैं.
माइकल ब्लूमबर्ग ने राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी ठोकते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घेरना भी शुरू कर दिया है. माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि वे राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप हराकर अमेरिका के पुनर्निर्माण के लिए लड़ रहे हैं. ब्लूमबर्ग ने कहा कि अमेरिका के लोग डोनाल्ड ट्रंप के लापरवाह और गलत कदमों को अगले चार साल नहीं झेल सकते हैं.
माइकल ब्लूमबर्ग ने आगे कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो हम शायद देश में हुए नुकसान की कभी भी भरपाई नहीं कर सकेंगे. माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि हमे हर हाल में यह चुनाव जीतना होगा और एक बार फिर अमेरिका को फिर बनाना होगा. ब्लूमबर्ग ने आगे कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनका करोबार, सरकार और मानव प्रेम इस चुनाव को जीतने और आगे बढ़ने का मौका देगा.
We cannot afford four more years of President Trump’s reckless and unethical actions.
The stakes could not be higher.
We must win this election.
And we must begin rebuilding America. https://t.co/W6P9uaCyqN
— Mike Bloomberg (@MikeBloomberg) November 24, 2019
अमेरिका के ब्लूमबर्ग न्यूज वायर के मालिक और कारोबारी माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि वे अपने चुनाव प्रचार का खर्चा खुद उठाएंगे और किसी भी तरह का कॉरपोरेट चंदा नहीं लेंगे. एक दूसरे बयान में ब्लूमबर्ग ने कहा कि साल 2016 में जब डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी से अपनी दावेदारी की थी उसी समय उन्होंने ट्रंप के खतरनाक विचारों को रोकने के लिए उन्हें हराने की ठान ली थी.