नई दिल्ली. कनाडा में एक महिला की जान पर तब बन आई जब अचानक उसके बिस्तर पर एक उल्कापिंड आ गिरा ( Meteorite fall ) . इसे देखकर महिला दंग रह गई. बीते दिनों कनाडा में एक उल्कापिंड के गिरने की घंटा हुई, गनीमत है कि इसके गिरने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
मामला कनाडा का है, जहां रूथ हैमिल्टन नाम (Ruth Hamilton) की एक महिला रात में अपने बिस्तर पर चैन से सो रही थी सी इसी बीच अचानक से उसे बिस्तर पर किसी चीज के गिरने की जोरदार आवाज सुनाई दी. जिसे सुनकर वो डर के मारे उठकर बैठ गई, जिसके बाद उसने लाइट ऑन की तब उसने अपने तकिए पर एक पत्थरनुमा चीज़ पाई, जिसे देखकर वह दंग रह गई. यह पत्थरनुमा चीज़ ऊपर की दीवार फाड़ते हुए महिला के बिस्तर पर आ गिरी थी. महिला ने जब उठकर देखा तब ऊपर छत में बहुत बड़ा छेद पाया. बाद में पता चला की यह पत्थरनुमा चीज़ और कुछ नहीं बल्कि एक उल्कापिंड है. स्थानीय लोगों ने भी बताया कि उन्होंने भी आसमान में एक चमकती हुई चीज़ देखी थी. खबरों के मुताबिक यह घटना 4 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है.
इस पूरे घटनाक्रम में गनीमत यह रही की महिला को कुछ नहीं हुआ. उल्कापिंड गिरने के बाद उन्होंने इमरजेंसी सर्विस को फोन किया और पता लगाने की कोशिश की,यह पत्थरनुमा चीज कहां से आई थी. बाद में पता चला कि पत्थरनुमा चीज उल्कापिंड थी.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच जेल में बंद इस्कॉन संत चिन्मय…
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज…
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने…
Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम…
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…