Advertisement

Ukraine invasion: रूस की सरकारी मीडिया को ब्लाक करेगी फेसबुक की पैरेंट मीडिया मेटा

Ukraine invasion: नई दिल्ली, रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमले के बीच फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने बड़ा कदम उठाते हुए रूस की सरकारी मीडिया RT और Sputnik को ब्लॉक करने का फैसला किया है, मेटा का ये ब्लॉक यूरोपीय यूनियन में प्रभावी होगा, मेटा के इस फैसले की जानकारी कंपनी […]

Advertisement
Ukraine invasion: रूस की सरकारी मीडिया को ब्लाक करेगी फेसबुक की पैरेंट मीडिया मेटा
  • March 1, 2022 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine invasion:

नई दिल्ली, रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमले के बीच फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने बड़ा कदम उठाते हुए रूस की सरकारी मीडिया RT और Sputnik को ब्लॉक करने का फैसला किया है, मेटा का ये ब्लॉक यूरोपीय यूनियन में प्रभावी होगा, मेटा के इस फैसले की जानकारी कंपनी के ग्लोबल हेड निक क्लेग्ग ने दी है।

सभी प्लेटफॉर्म पर रोक लगाएगा मेटा

मेटा अपने सभी प्लेटफॉर्म पर रूसी सरकारी मीडिया आउटलेट RT और Sputnik पर रोक लगाएगा, बता दे कि टेक कंपनियां यूक्रेन रूस युद्ध में बड़ी भूमिका निभा रही है, रूसी सरकार भी टेक कंपनियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

यूरोप से उठी थी मांग

निक क्लेग्ग ने ट्वीट कर बताया कि रूस की सरकारी मीडिया को ब्लॉक करने की मांग यूरोपीय यूनियन से उठी थी, यूनियन के कई देशों की सरकार ने मेटा से रूसी मीडिया पर कड़ा कदम उठाने की रिक्वेस्ट की थी।

गूगल ने भी लगाया है प्रतिबंध

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में टेक कंपनियों के बीच सबसे बड़ी समस्या रूसी मीडिया कवरेज को लेकर है, इसी बीच यूट्यूब और गूगल की पैरेट कंपनी मेटा ने भी सख्त कदम उठाते हुए रूसी मीडिया चैनलों की ऐडवर्टाइजमेंट से होने वाली कमाई को बंद कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement