नई दिल्ली: कल अचानक मेटा की सभी सेवाएं करीब रात 9 बजे से ठप हो गई , और इसके वजह से फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और फेसबुक मैसेंजर यूजर्स काफी परेशान भी नज़र आए, इस पर काफी रातों-रात मिम्स भी गए है. बता दें कि व्हाट्सएप को छोड़कर मेटा की सभी सर्वेसेज फिलहाल ठप थी. यूजर्स […]
नई दिल्ली: कल अचानक मेटा की सभी सेवाएं करीब रात 9 बजे से ठप हो गई , और इसके वजह से फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और फेसबुक मैसेंजर यूजर्स काफी परेशान भी नज़र आए, इस पर काफी रातों-रात मिम्स भी गए है. बता दें कि व्हाट्सएप को छोड़कर मेटा की सभी सर्वेसेज फिलहाल ठप थी. यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पुराने पोस्ट देख रहे थे और हजारों यूजर्स अपने आप लॉग आउट होने की शिकायत कर रहे हैं. मेटा ने अभी तक इस गड़बड़ी के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. दरअसल 2021 की शुरुआत में सभी मेटा सेवाओं को कई घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया था. मेटा बंद करने के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक्स ने भी अपने हैंडल के तहत पोस्ट करके मेटा का आनंद लिया है.
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने का काफी मजाक बनाया, और उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें मेटा से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को परेशान हालत में भी दिखाया गया है. तो वहीं X को भी मस्ती के मूड में दिखाया गया है और इस पर लिखा है कि – इसका मतलब तो ये है कि हमारा सर्वर ठीक से काम कर रहा है.
ख़बरों के मुताबिक इसमें 52% लोगों ने लॉगिन की समस्या बताई है, और 40% लोग ऐप में 8% लोगों ने अपने वेबसाइट्स में समस्या के लिए रिपोर्ट दर्ज़ किया है. इसके साथ ही डाउन डिटेक्टर के अनुसार रात 9 बजे 21 हजार से अधिक लोगों ने इस समस्या के बारे में रिपोर्ट की है.