Meta Down: मेटा की सभी सेवाएं ठप होने पर जानें एलन मस्क ने क्या कहा?

नई दिल्ली: कल अचानक मेटा की सभी सेवाएं करीब रात 9 बजे से ठप हो गई , और इसके वजह से फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और फेसबुक मैसेंजर यूजर्स काफी परेशान भी नज़र आए, इस पर काफी रातों-रात मिम्स भी गए है. बता दें कि व्हाट्सएप को छोड़कर मेटा की सभी सर्वेसेज फिलहाल ठप थी. यूजर्स […]

Advertisement
Meta Down: मेटा की सभी सेवाएं ठप होने पर जानें एलन मस्क ने क्या कहा?

Shiwani Mishra

  • March 6, 2024 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: कल अचानक मेटा की सभी सेवाएं करीब रात 9 बजे से ठप हो गई , और इसके वजह से फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और फेसबुक मैसेंजर यूजर्स काफी परेशान भी नज़र आए, इस पर काफी रातों-रात मिम्स भी गए है.Instagram is down and so was Facebook so let these memes keep you company. Best ones - India Today बता दें कि व्हाट्सएप को छोड़कर मेटा की सभी सर्वेसेज फिलहाल ठप थी. यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पुराने पोस्ट देख रहे थे और हजारों यूजर्स अपने आप लॉग आउट होने की शिकायत कर रहे हैं. मेटा ने अभी तक इस गड़बड़ी के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. Facebook and Instagram are STILL down 10 hours later | Daily Mail Onlineदरअसल 2021 की शुरुआत में सभी मेटा सेवाओं को कई घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया था. मेटा बंद करने के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक्स ने भी अपने हैंडल के तहत पोस्ट करके मेटा का आनंद लिया है.

एलन मस्क ने मेटा डाउन होने पर बनाया मजाकElon Musk pokes fun at Meta after Instagram, Facebook face global outage - India Today

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने का काफी मजाक बनाया, और उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें मेटा से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को परेशान हालत में भी दिखाया गया है. तो वहीं X को भी मस्ती के मूड में दिखाया गया है और इस पर लिखा है कि – इसका मतलब तो ये है कि हमारा सर्वर ठीक से काम कर रहा है.Social media users flock to Twitter to share memes mocking Facebook outage | Daily Mail Online

ख़बरों के मुताबिक इसमें 52% लोगों ने लॉगिन की समस्या बताई है, और 40% लोग ऐप में 8% लोगों ने अपने वेबसाइट्स में समस्या के लिए रिपोर्ट दर्ज़ किया है.35 Of The Internet's Funniest Responses To Facebook Outage | Bored Panda इसके साथ ही डाउन डिटेक्टर के अनुसार रात 9 बजे 21 हजार से अधिक लोगों ने इस समस्या के बारे में रिपोर्ट की है.

Khelo India: अब पदक विजेताओं को मिलेगी सरकारी नौकरी में प्राथमिकता, सरकार ने दिशा-निर्देशों में किए बदलाव

 

Advertisement