Advertisement

असम में पैदा हुए थे Messi, अपने बयान से कांग्रेस सांसद पड़े मुश्किल में

नई दिल्ली: मामला देश का हो या विदेश का… भारत में सियासत होना आम बात है. ऐसे में कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने ट्विटर पर दावा किया कि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का जन्म असम में हुआ था। मेसी को ट्विटर पर बधाई देते हुए उन्होंने लिखा कि वह आपको दिल की […]

Advertisement
असम में पैदा हुए थे Messi, अपने बयान से कांग्रेस सांसद पड़े मुश्किल में
  • December 19, 2022 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मामला देश का हो या विदेश का… भारत में सियासत होना आम बात है. ऐसे में कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने ट्विटर पर दावा किया कि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का जन्म असम में हुआ था। मेसी को ट्विटर पर बधाई देते हुए उन्होंने लिखा कि वह आपको दिल की गहराइयों से बधाई देते हैं, असम के साथ आपके जुड़ाव पर हमें गर्व है. जब सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर सवाल उठाना शुरू किया तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। आपको बता दें, कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक लोकसभा में असम के बारपेटा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 

“हाँ असम में पैदा हुए Messi” – खलिक

 

ट्विटर यूजर आदित्य शर्मा ने जब उनके असम कनेक्शन के बारे में पूछा तो, खलीक ने जवाब दिया, “हां, वह असम में ही पैदा हुए थे।” वहीं एक अन्य यूजर ने खालिक के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘सर आप बिल्कुल सही कह रहे हैं. वह मेरे क्लासमेट थे.’

https://twitter.com/GaurangBhardwa1/status/1604743264208580608?s=20&t=9KuKeUW5CDOe8XHr71JxiQ

 

बंगाल से भी निकाला कनेक्शन

 

“मुझे तो आज ही पता चला कि मैं असम में पैदा हुआ था,” एक अन्य यूजर ने खलीक को चिढ़ाते हुए मेस्सी की एक तस्वीर पोस्ट की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के नेता रिजू दत्ता ने भी मेसी के बंगाल से कनेक्शन के बारे में बात की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, यह जीत अर्जेंटीना की नहीं, तृणमूल कांग्रेस की है, जय बांग्ला।

 

महाराष्ट्र से भी जुड़ा नाता

 

दूसरी ओर, सोशल नेटवर्क पर तमाम यूजर ने मेस्सी और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना की है, यह आश्वासन देते हुए कि अर्जेंटीना के खिलाड़ी का ‘महाराष्ट्र कनेक्शन’ भी है, क्योंकि तेंदुलकर और मेस्सी दोनों ही अपनी शर्ट पर 10 नंबर पहनते हैं।

 

खलिक ने डिलीट किया ट्वीट

 

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने तत्काल प्रभाव से अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स उनके स्क्रीनशॉट्स को जमकर वायरल कर रहे हैं, लेकिन लोग उनकी खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं. फीफा वर्ल्ड कप में जीत के बाद हर तरफ लियोनेल मेसी की खूब चर्चा हो रही थी। मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना की यह टीम 1978 और 1986 का खिताब पहले ही जीत चुकी थी।

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement