नई दिल्ली। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इस वक्त सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस बीच दोनों देशों के खराब रिश्ते का फायदा पाकिस्तान उठाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान पाकिस्तान में लाल टोपी के नाम से फेमस इस्लामिक कट्टरपंथी जैद हामिद ने बांग्लादेश को बड़ा ऑफर दे दिया है। हामिद ने कहा है कि अब बांग्लादेश को 1971 के पहले वाली स्थिति में लौट आना चाहिए। यानी बांग्लादेश को अब पाकिस्तान में शामिल हो जाना चाहिए।
पाकिस्तान में शामिल होने की दावत
जैद हामिद ने कहा कि हम बांग्लादेश को दावत देते हैं कि वो पाकिस्तान में फिर से आकर मिल जाए। हम दोनों हाथों से समेट आपको अपने सीने से लगाएंगे। अब हमारे दिल में आपके लिए जरा सी भी नफरत नहीं है। हम जानते हैं कि आपकी पहले वाली नस्लों ने गलतियां की थीं। लेकिन अब वक्त आ गया है कि बांग्लादेश को फिर से पाकिस्तान में मिल जाना चाहिए।
पाकिस्तान में है काफी प्रभावशाली
बता दें कि सैयद जैद जमान हामिद उर्फ जैद हामिद की गिनती पाकिस्तान के प्रभावशाली मुस्लिमों में होती है। जैद का परिवार के कई लोग पाकिस्तान सेना में है। वो इस्लामिक जिहाद का कट्टर समर्थक है। उसका मानना है कि पाकिस्तान की राजनीति में सेना का पूरा हस्तक्षेप होना चाहिए। इसके साथ ही जैद पाकिस्तान में शरिया कानून लागू करने का पक्षधर है।
यह भी पढ़ें-
आतंक पालने वाले पाकिस्तान पर भारत ले कड़ा एक्शन, पीएम मोदी के पॉडकास्ट के बाद iTV सर्वे में उठी मांग