नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क को लेकर अपने ही देशवासियों से भिड़ गई हैं। दरअसल, इटली में कई लोगों ने मेलोनी और मस्क की दोस्ती को लेकर सवाल खड़े किए थे। मेलोनी ने बुधवार को इन सवालों का जवाब संसद में दिया। उन्होंने कहा कि वे और मस्क अच्छे दोस्त हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनकी दोस्ती से ट्रंप को कोई कारोबारी फायदा नहीं होगा।
इटली की पीएम मेलोनी ने संसद में कहा कि मैं इटली की प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एलन मस्क की दोस्त भी हो सकती हूं। मैं दोनों एक साथ कैसे नहीं हो सकती हूं। उन्होंने कहा कि मेरे और भी कई लोगों से अच्छे और दोस्ता संबंध हैं लेकिन मैं किसी के आदेश पर कोई काम नहीं करती हूं।
बता दें कि इसी साल सितंबर महीने में जब मेलोनी अमेरिका की यात्रा पर गई थीं, उस वक्त उन्होंने एक कार्यक्रम में एलन मस्क से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि मस्क और मेलोनी इस वक्त एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि बाद में मस्क ने इसे अफवाह बता दिया था।
गौरतलब है कि पिछले साल जब एलन मस्क इटली के दौरे पर गए थे, उस वक्त उनकी पीएम मेलोनी से लंबी मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद भी दोनों की डेटिंग की खूब चर्चा हुई थी। मेलेनी कई मौकों पर एलन मस्क की खुलकर तारीफ भी कर चुकी हैं। कुछ महीनों पहले एक कार्यक्रम के दौरान मेलोनी ने मस्क को बेहद तेज इंसान इंसान बताया था।
इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को पीएम मोदी पर है भरोसा, जेलेंस्की से मिल कह दी बड़ी बात!
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…