Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • एलन मस्क के लिए अपने ही देशवासियों से भिड़ीं मेलोनी, पूछा- उनके साथ मेरे संबंध से दिक्कत क्यों…

एलन मस्क के लिए अपने ही देशवासियों से भिड़ीं मेलोनी, पूछा- उनके साथ मेरे संबंध से दिक्कत क्यों…

इटली की पीएम मेलोनी ने संसद में कहा कि मैं इटली की प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एलन मस्क की दोस्त भी हो सकती हूं। मैं दोनों एक साथ कैसे नहीं हो सकती हूं।

Advertisement
एलन मस्क के लिए अपने ही देशवासियों से भिड़ीं मेलोनी, पूछा- उनके साथ मेरे संबंध से दिक्कत क्यों…
  • December 19, 2024 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क को लेकर अपने ही देशवासियों से भिड़ गई हैं। दरअसल, इटली में कई लोगों ने मेलोनी और मस्क की दोस्ती को लेकर सवाल खड़े किए थे। मेलोनी ने बुधवार को इन सवालों का जवाब संसद में दिया। उन्होंने कहा कि वे और मस्क अच्छे दोस्त हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनकी दोस्ती से ट्रंप को कोई कारोबारी फायदा नहीं होगा।

जॉर्जिया मेलोनी ने क्या कहा

इटली की पीएम मेलोनी ने संसद में कहा कि मैं इटली की प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एलन मस्क की दोस्त भी हो सकती हूं। मैं दोनों एक साथ कैसे नहीं हो सकती हूं। उन्होंने कहा कि मेरे और भी कई लोगों से अच्छे और दोस्ता संबंध हैं लेकिन मैं किसी के आदेश पर कोई काम नहीं करती हूं।

डेट करने की उड़ी अफवाह

बता दें कि इसी साल सितंबर महीने में जब मेलोनी अमेरिका की यात्रा पर गई थीं, उस वक्त उन्होंने एक कार्यक्रम में एलन मस्क से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि मस्क और मेलोनी इस वक्त एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि बाद में मस्क ने इसे अफवाह बता दिया था।

मेलोनी करती रहती हैं तारीफ

गौरतलब है कि पिछले साल जब एलन मस्क इटली के दौरे पर गए थे, उस वक्त उनकी पीएम मेलोनी से लंबी मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद भी दोनों की डेटिंग की खूब चर्चा हुई थी। मेलेनी कई मौकों पर एलन मस्क की खुलकर तारीफ भी कर चुकी हैं। कुछ महीनों पहले एक कार्यक्रम के दौरान मेलोनी ने मस्क को बेहद तेज इंसान इंसान बताया था।

यह भी पढ़ें-

इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को पीएम मोदी पर है भरोसा, जेलेंस्की से मिल कह दी बड़ी बात!

Advertisement